Karnataka Election 2023: जगदीप शेट्टार बोले- टिकट ना मिलने पर पर बीजेपी को 20-25 सीटों का होगा नुकसान, बीएस येदियुरप्पा का किया जिक्र
Karnataka Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से नाराज चल रहे जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि उत्तरी कर्नाटक में उनका अच्छा खासा प्रभाव है.
Karnataka Assembly Election: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. आए दिन नेता पाला बदल रह हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से नाराज चल रहे जगदीश शेट्टार ने शनिवार (15 अप्रैल) को कहा कि उन्हें टिकट ना देने से बीजेपी को नुकसान होगा.
हुबली-धारवाड़ से मौजूदा विधायक शेट्टार ने कहा कि उन्हें चुनावी मैदान में ना उतारने से बीजेपी को 20 से 25 सीटों का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि वो अपने अगले अदम के बारे में फैसले लेने से पहले रविवार तक पार्टी के निर्णय का इंतेजार करेंगे. उन्होंने हाल ही में पार्टी नेतृत्व से कहा था कि चुनावी मैदान में उन्हें ना उतारा जाए. बीजेपी 224 सीटों में 212 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
बीएस येदियुरप्पा का किया जिक्र
शेट्टार ने कहा कि पार्टी को यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. यहां तक कि पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा है कि अगर शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है तो इसका असर सिर्फ एक जगह पर नहीं होगा बल्कि उत्तरी कर्नाटक के कई निर्वाचन क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा. यहां कम से कम 20 से 25 सीटें हैं.
नाराजगी कब सामने आई?
शेट्टार ने 11 अप्रैल (मंगलवार) को कहा था कि उन्हें दिल्ली से फोन आया कि वो अपना नाम चुनाव से वापस ले लें क्योंकि युवाओं लोगों को जगह देनी है. यह मुझे सही नहीं लगा. कई नेताओं को लगता है कि आपको टिकट मिलेगा के सवाल पर शेट्टार ने कहा कि वो ऐसे लोगों को वो जानते हैं, लेकिन मुझे परिणाम चाहिए है.
बीजेपी ने मंगलवार (11 अप्रैल) को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची और बुधवार (12 अप्रैल) रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसके बाद कई नेता टिकट ना मिलने से नाराज थे. मुडिगेरे से तीन बार के विधायक एम पी कुमारस्वामी ने और हावेरी से विधायक नेहरू ओलेकर ने गुरुवार (13 अप्रैल) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि राज्य में 10 मई को एक चरण में चुनाव है और 13 मई को परिणाम आएगा.