Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस की 4.86 प्रतिशत वोट बढ़ा, बीजेपी के वोट में 0.25 फीसदी की कमी
Karnataka Election 2023: सत्ता में बदलाव के रिवाज को कायम रखते हुए मतदाताओं ने कांग्रेस को 80 सीटों से 135 पर पहुंचा दिया. वहीं बीजेपी को 105 सीटों से 66 सीट पर लाकर रख दिया है.
Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (13 मई) को परिणामों की घोषणा की गई. इसमें सूबे के मतदाताओं ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी को हरा दिया है और कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधान सभा में 135 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत दिया है.
सत्ता में बदलाव के रिवाज को कायम रखते हुए मतदाताओं ने कांग्रेस को 80 सीटों से 135 पर पहुंचा दिया. वहीं बीजेपी को 105 सीटों से 66 सीट पर लाकर रख दिया है. कुल 224 विधानसभा सीटों में से 111 जगहों पर जीत हार का अंतर काफी कम वोटों का रहा. वहां बीजेपी पांच हजार से भी कम मार्जिन के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं एक सीट ऐसी भी रही जहां बीजेपी ने मात्र 16 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की.
कौन है 16 वोटों से जीता कैंडिडेट
बेंगलुरु की जयनगर सीट के नतीजे हाई ड्रामा के बाद घोषित किए गए. वहां मतगणना और मतों की देर रात तक हुई गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति कांग्रेस के वर्तमान विधायक सौम्या रेड्डी से 16 मतों से विजेता घोषित हुए.
13 मई को हुई वोटिंग में 12 सीटें ऐसी हैं जहां हार और जीत का अंतर सिर्फ 1 हजार वोटों का रहा. वहीं इन सभी सीटों पर बीजेपी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. पिछले चुनाव में सबसे कम अंतर से जीतने वाले को 213 वोट मिले थे जबकि इस बार यहां 16 वोटों का अंतर रहा है.
पार्टी वार वोट शेयर
2023 के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी वार वोट शेयर की बात करें, तो यहां के तीनों प्रमुख पार्टियों में सबसे ज्यादा वोट शेयर कांग्रेस का रहा. कांग्रेस को 2018 में 38.04% वोट मिले जबकि 2023 में 42.9 फीसदी. पार्टी को पिछली बार की तुलना में 4.86 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले.
वहीं बीजेपी के वोट शेयर में मामूली गिरावट देखी गई. बीजेपी को 2018 में 36.22% वोट मिले थे, वहीं इस बार 0.25 फीसदी की कमी के साथ 35.97 हो गया. जेडी (एस) का वोट शेयर 2018 में 18.36% से घटकर 2023 में 13.3% हो गया.
सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत
कांग्रेस ने कर्नाटक के ग्रामीण इलाके में अच्छा करते हुए कुल 97 सीटों में से 74 सीटों पर कब्जा जमाया. कैंडिडेट्स ने 10 हजार से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की. 2018 के चुनाव में पार्टी ने यहां से 23 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. शिवकुमार ने 1.2 लाख वोटों से जीते हैं.