(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जान लीजिए सबसे अमीर 10 विधायक कौन हैं, क्या फिर से लड़ेगे चुनाव?
Karnataka Election 2023: 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीते 97 फीसदी विधायक करोड़पति थे.
Karnataka : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं. तारीखो का ऐलान होना अभी बाकी है. सभी दलों के पिछले चुनाव में जीतने और हारने वाले विधायक एक बार फिर से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं. कई विधायक ऐसे भी हैं जो पिछली बार किसी और पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार किसी और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल, 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीते 97 फीसदी विधायक करोड़पति थे. इसमें से कई करोड़पति विधायक मैदान मे फिर उतर सकते हैं. वहीं 2018 में सबसे अमीर विधायको की बात करें तो टॅाप 10 में से 7 कांग्रेस के विधायक थे.आइये जानते है इन अमीर विधायको के बारे में.
कांग्रेस के प्रियकृष्ण 910 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक हैं. कांग्रेस के नागराजू एन 470 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के अनिल एच लाड के पास 288 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वही कांग्रेस के डी के शिवकुमार 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. कांग्रेस के संतोष लाड 186 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
1. एन नागाराजू : 2018 में जीते विधायकों में से एन नागाराजू कर्नाटक के सबसे अमीर विधायकों में दूसरे नंबर पर थे. नागाराजू ने चुनावी हलफनामें में कुल 1015 करोड़ की सपत्ति बताई थी. इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव में एन नागाराजू ने अपनी संपत्ति 470 करोड़ बताई थी. यानी उनकी संपत्ति में पांच साल में 116 फिसदी का इजाफा हुआ था.
2. डीके शिवकुमार : कर्नाटक में दूसरे नंबर के सबसे अमीर विधायक डीके शिवकुमार थे. शिवकुमार ने 2018 में अपनी कुल संपत्ति 849 करोड़ रुपए घोषित की थी. वही 2013 के बाद शिवकुमार की संपत्ति में पांच साल में तीन गुना ज्यादा इजाफा हुआ था.
3. बीएश सुरेश : तीसरे नंबर के सबसे अमीर विधायक कांग्रेस के ही थे. बेंगलुरु जिले की हेबल सीट से जीते बीएस सुरेश ने अपनी संपत्ति 416 करोड़ रुपये बताई थी.
4. आर शंकर: केपीजेपी के टिकट पर सबसे अमीर विधायको की लिस्ट में चौथे नंबर पर आर शंकर थे. 2018 में इन्होने अपनी कुल संपत्ति 235 करोड़ रुपये बताई थी.
5. एम कृष्णप्पा : 2018 में विधायको की लिस्ट में एम कृष्णप्पा पांचवे नंबर पर थे. 2018 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 236 करोड़ बताई थी.
6. रघुनाथ विश्र्वनाथ देशपांड़े : उत्तर कन्नड़ की हलियाल सीट से कांग्रेस के रघुनाथ विश्र्वनाथ देशपांड़े जीते थे. रघुनाथ विश्र्वनाथ देशपांड़े 2018 में सबसे अमीर विधायको की सूची में छठवे नंबर पर थे.
7. उदयवीर गुरुदाचार : 2018 में जीते सबसे अमीर विधायकों की सूची में उदय बी गरुड़चर सातवें नंबर पर थे. गुरुदाचार ने चपेट सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 196 करोड़ से ज्यादा बताई थी.
8. एन ए हरिस : शांति नगर सीट से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीत गए. एन ए हरिस सबसे अमीर विधायकों की सूची में आठवें नंबर पर थे. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 190 करोड़ से ज्यादा बताई थी.
9. शमानूर शिवशनकारप्पा: 2018 में दावनगेरे दक्षिण सीट से जीते शमानूर शिवशनकारप्पा सबसे अमीर विधायकों की सूची में नौवें नंबर पर थे उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 183 करोड़ से ज्यादा बताई थी.
10. एचडी कुमार स्वामी : पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी 2018 में जीते सबसे अमीर विधायकों की सूची में 10वें नंबर पर थे. इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 167 करोड रुपए से ज्यादा बताई थी. इनमें से 102 करोड से ज्यादा की चल और 65 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति थी.
कांग्रेस पार्टी के 114 में से 109 (96%), भाजपा के 40 में से 36 (90%), केजेपी के 4 (100%) विधायक, बीएसआरसी के 3 विधायकों में से 2 (67%), केएमपी के 1 विधायक में से 1 (100%), सपा के 1 विधायक में 1 (100%) और 9 निर्दलीय में से 7 (78%) विधायक करोड़पति हैं.