Karnataka Election 2023: बेंगलुरु के 41% उम्मीदवार हैं करोड़पति, इन तीन प्रत्याशियों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति
Karnataka Elections: एडीआर ने चुनाव लड़ रहे 389 उम्मीदवारों में से 384 के हलफनामे का विश्लेषण किया. रिपोर्ट में बताया गया कि बेंगलुरु की सीटों से चुनाव लड़ने वाले 157 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Karnataka Elections: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बेंगलुरु क्षेत्र के 28 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 389 उम्मीदवारों में से 384 के हलफनामे का विश्लेषण किया. इसमें पाया गया कि बेंगलुरु क्षेत्र के 41% उम्मीदवारों की कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट में बताया गया कि बेंगलुरु सीटों से चुनाव लड़ने वाले 384 उम्मीदवारों में से 157 करोड़पति हैं. बताते चलें कि एडीआर एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है, जो देश में चुनावी सुधारों को प्रभावित करने के लिए काम कर रहा है.
जानिए 384 उम्मीदवारों की संपत्ति के बारे में
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 87 उम्मीदवारों (23%) ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. 37 उम्मीदवारों (10%) ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच संपत्ति घोषित की है. 76 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच घोषित की है. 70 उम्मीदवारों ने 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच संपत्ति घोषित की है. 114 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख रुपये से कम है.
राजनीतिक दलों ने धनी उम्मीदवारों को दिया टिकट
चुनावों में धन बल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने धनी उम्मीदवारों को टिकट दिया. रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख दलों के विश्लेषण में कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों में से 26 (96%), बीजेपी के 28 उम्मीदवारों में से 27 (96%), जेडीएस के 24 उम्मीदवारों में से 21 (88%) और आप के 28 उम्मीदवारों में से 25 (89%) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
अधिक संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार
बेंगलुरु क्षेत्र में 28 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 24.48 करोड़ रुपये है. बेंगलुरु के सबसे अमीर 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान पर यूसुफ शरीफ हैं, जो चिकपेट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी संपत्ति 1,633 करोड़ रुपये है.
दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रियकृष्णा हैं. वह गोविंदराजनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके पास 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर हेब्बल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश बीएल हैं. सुरेश ने 648 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को एक चरण में होगा और मतगणना 13 मई को होगी.