Karnataka Election BJP MP Seeks Assembly Ticket: कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इस वजह से सूबे की सभी पार्टियां चुनाव अभियान को लेकर कमर कस चुकी हैं. कर्नाटक बीजेपी खेमे में कई निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा टिकटों को लेकर लॉबिंग चल रही है.


इस दौरान बीजेपी के कोप्पल से मौजूदा सांसद सांसद कराडी संगन्ना अमरप्पा ने पार्टी के लिए धर्म संकट बढ़ा दिया है. दरअसल  सांसद अमरप्पा ने आगामी चुनावों में कोप्पल विधानसभा क्षेत्र से अपने लिए टिकट की मांग की है. इसे लेकर कई दिनों से बेंगलुरु में डेरा डाले बैठे हैं. 


बीजेपी को टिकट देने में होगी दिक्कत


संगन्ना अमरप्पा कर्नाटक की कोप्पल लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद है. वो इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दो बार 2014 और 2019 में आम चुनाव जीत चुके हैं. कर्नाटक से बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश केंद्रीय चुनाव समिति को विचार के भेज चुकी है.


अब इसी क्रम में सांसद संगन्ना ने पार्टी से कोप्पल से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की है. सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी इस विधानसभा सीट से पहले ही सीवी चंद्रशेखर को मैदान में उतारने का प्लान कर चुकी है. हालांकि, बीजेपी ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. अनुमान जताया जा रहा है कि पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी.


बीजेपी का एक मौखिक नियम है कि...


सांसद संगन्ना अमरप्पा की कोप्पल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने में दिलचस्पी है. इसे लेकर वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा से गुरुवार (6 अप्रैल) को मुलाकात करेंगे और अपनी इच्छा बताएंगे.


दरअसल बीजेपी का एक मौखिक नियम है कि विधानसभा चुनाव में किसी भी सांसद और एमएलसी को टिकट नहींं दिया जाएगा. इसे लेकर पार्टी को तीन एमएलसी का नुकसान अभी तक हो चुका है. इस वजह से ये तीनों सभी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 


कराडी टिकट के लिए कर रहे पैरवी


कराडी टिकट पाने के लिए अपनी जोरदार पैरवी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा. मौजूदा सांसद की उम्र पहले से ही 72 साल की हैं. ऐसे में सूत्रों की मानें तो, अगर पार्टी उन्हें टिकट देने से इनकार करती है, तो वह अपने बेटे के लिए टिकट मांगने की मांग कर सकते हैं.


बीजेपी सांसद कराडी संगन्ना अमरप्पा आगामी चुनावों में कराडी पंचमसाली कोटे के तहत टिकट मांग रहे हैं. ये पंचमसाली कोटा उस समुदाय के तहत आता है, जिसके लिए सरकार ने हाल ही में 2 फीसदी आरक्षण बढ़ाया है. कोप्पल के सांसद पहले ही जिले के मौजूदा विधायकों के माध्यम से पैरवी करवा चुके हैं.


कहा जाता है कि उन्होंने यह संदेश दिया है कि अगर उन्हें टिकट नहींं दिया जाता है, तो इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में ग्लैमर का तड़का, स्टार प्रचारकों में कन्नड़ एक्टर्स