Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा बुधवार (29 मार्च) को होने वाली है. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर कितने चरणों में मतदान होगा, इसका एलान कुछ देर में चुनाव आयोग कर देगा. तमाम पार्टियां तो चुनावी रणनीति में जुटी ही हुई हैं. इसके साथ चुनाव आयोग ने भी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह से कमर कस रखी है. राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है. आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (Vote From Home) की सुविधा शुरू की है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बताया था कि ईसीआई (ECI) पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को घर से वोट करने की सुविधा देने जा रहा है. उन्होंने कहा था कि उनकी टीमें मताधिकार का इस्तेमाल कराने के लिए फॉर्म -12डी के साथ वहां जाएंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग 80 साल से ऊपर के लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करता है, लेकिन जो नहीं आ सकते वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
दिव्यांग लोगों के लिए 'सक्षम' मोबाइल एप
दिव्यांग लोगों के लिए 'सक्षम' नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश की गई है. इसकी मदद से वे लॉग इन कर सकते हैं और मतदान का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा एक और मोबाइल एप 'सुविधा' बनाई गई है, जो उम्मीदवारों के लिए नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है. इतना ही नहीं उम्मीदवार बैठकों और रैलियों की अनुमति लेने के लिए भी सुविधा पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चुनावी राज्य में कितने मतदाता ?
चुनाव आयोग के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 80 साल से ज्यादा उम्र के 12.15 लाख और 5.55 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं. यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 करोड़ महिला मतदाता हैं. इस संख्या में 16,976 शताब्दी, 4,699 ट्रांसजेंडर और 9.17 लाख पहली बार वोट डालने वाले मतदाता भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: