AIADMK on Karnataka Election 2023: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओट्टाकरथेवर पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार (7अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी अन्नाद्रमुक पार्टी के चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.


वो कोऑर्डिनेटर के तौर पर पार्टी में अपनी पकड़ बनाने के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में उनके समर्थक पी. पुगझेंधी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा से बेंगलुरु में मुलाकात की है.


पार्टी के समर्थक पुगझेंधी ने कर्नाटक दौरे पर कहा, पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने हमसे कर्नाटक में तमिल बहुल इलाकों से चुनाव लड़ने पर येदियुरप्पा के साथ विचार-विमर्श करने को कहा है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक के पूर्व सीएम के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.


पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात


पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने अपने घोषणा में कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने के लिए बातचीत चल रही है और हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से यह भी कहा कि अगर संभव हुआ तो वह शनिवार (8 अपैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके शहर के दौरे के दौरान मुलाकात कर सकते हैं. 


चेन्नई में पार्टी के वरिष्ठ नेता पनरुति एस रामचंद्रन ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक पार्टी पलानीस्वामी के माया जाल में फंस गई है, इसलिए लोग वास्तविकता को नहीं देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम जनता की अदालत में जाते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव का सामना करेंगे तो यह भ्रम जल्द ही गायब हो जाएगी. 


विरोधी गुट की आम परिषद 'अवैध'


पन्नीरसेल्वम ने कहा कि विरोधी गुट की बुलाई गई 11 जुलाई की आम सभा 'अवैध' थी क्योंकि ऐसा करने के लिए पार्टी समन्वयक की मंजूरी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा, 'हम अपने मामले को जनता की अदालत में ले जाने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही हमने आने वाले 24 जुलाई को तिरुचिरापल्ली में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है और इसके बाद मैं खुद जिलों का दौरा करूंगा. 


मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल ही में पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगियों की आम परिषद के प्रस्तावों के खिलाफ याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इस फैसले ने एक और पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के लिए पार्टी के महासचिव बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: मांड्या जिले की सातों सीटों पर JDS का रहा है कब्जा, बीजेपी का आज तक नहीं खुला खाता