Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में AIMIM की एंट्री, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी- क्या JDS से होगा गठबंधन?
Karnataka Elections: एआईएमआईएम ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा की है. लिस्ट में पार्टी की ओर से तीन नामों की घोषणा की गई है.
AIMIM Entry Into Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. राजनीतिक दलों की उथल-पुथल के बीच अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने एंट्री मार ली है. एआईएमआईएम ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा की है. लिस्ट में पार्टी की ओर से तीन नामों की घोषणा की गई है और अन्य नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जेडीएस से गठबंधन करने की फिराक में एआईएमआईएम जुटी हुई है.
इन उम्मीदवारों के नाम घोषित
एआईएमआईएम के अनुसार, बेलगावी उत्तर से लतीफ खान अमीरखान पठान, हुबली धारवाड़ पूर्व से दुर्गप्पा कशप्पा बिजावाड़ और बासवाना भगेदवाड़ी से अल्लाबक्श महबूब सब बीजापुर कर्नाटक में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
जामकंडी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुशील कुमार ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ एआईएमआईएम बागलकोट के अध्यक्ष अब्दुल साब जमादार और उनकी टीम भी मौजूद थी.
एआईएमआईएम पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष उस्मान गनी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हमारी योजना लगभग 25 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़ा करने की है. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अब तक हमने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कर्नाटक और राजस्थान चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पार्टी कर्नाटक और राजस्थान दोनों में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा, उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए कैडर से तैयारी करने को भी कहा है.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की नफरत की राजनीति का मुकाबला करने के लिए पार्टी कैडर को इसकी गंदी राजनीति को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. तेलंगाना सांप्रदायिक नफरत से मुक्त है और वास्तव में तेलंगाना की जीडीपी देश में भाजपा शासित राज्यों से अधिक है. मैं सभी राज्यों के लोगों से अपील करता हूं कि मतदान करने से पहले घरों में गैस सिलेंडर को 'नमस्कार' करें. कीमतें ही जनादेश तय करेंगी.
एआईएमआईएम और जेडीएस का गठबंधन!
बताया रहा है कि एआईएमआईएम पार्टी की जेडीएस के साथ गठबंधन की बातचीत के अंतिम चरण में है. पहले भी उस्मान गनी ने कहा था कि एआईएमआईएम गठबंधन के लिए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन बाद में इस प्रस्ताव का जवाब देना बाकी है.
उधर, ओवैसी ने भी कहा था कि हम गठबंधन के लिए खुले हैं. हम निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. हमारा गठबंधन होगा या नहीं, हमें इंतजार करना होगा. कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना चाहते, क्योंकि वे मुझ पर झूठे और निराधार आरोप लगाते हैं. इसलिए हम आगे का देखेंगे.
बता दें कि एआईएमआईएम पहली बार कर्नाटक चुनाव लड़ रही है. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए साल 2018 के चुनावों में एआईएमआईएम ने जेडीएस का समर्थन किया था और कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था.