Former CMs Son on Karnataka Elections: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुख्य रूप से मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बीच पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. टिकट मिलने के बाद साफ है कि इन तीनों पार्टियों में परिवारवाद भी खुलकर सामने आया है. बीते दिनों कांग्रेस और जेडीएस पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी थी. वहीं, बीते मंगलवार को बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है. तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची देखने पर पता चलता है कि ये सब राज्य के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों के बेटों पर कितनी ज्यादा मेहरबान हैं. आइये जानते हैं 10 पूर्व सीएम के बेटों के नाम और उनकी विधानसभा सीटों के बारे में.


किस पार्टी ने दिए कितने टिकट
कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 4 टिकट, बीजेपी ने मौजूदा सीएम बोम्मई समेत 3 टिकट और जेडीएस ने 3 टिकट पूर्व सीएम के बेटों को दिए हैं. ये सभी पूर्व सीएम के बेटे इस बार के कर्नाटक विधानसभा के चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकेंगे.


कांग्रेस
दिनेश गुंडु राव को बेंगलुरु की गांधी नगर सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री आर गुंडू राव के बेटे हैं. अजय सिंह को गुलबर्गा की जेवर्गी सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह के बेटे हैं. विजय सिंह को बीदर की बसवकल्याण सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह के बेटे हैं. एस मधु बंगारप्पा को शिमोगा की सोराबा सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे हैं.


बीजेपी
बसवराज बोम्मई वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं. इनको हावेरी की शिगगांव सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे है. बीवाई विजयेंद्र को शिमोगा की शिकारीपुरा सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे हैं. श्री कुमार बंगारप्पा को शिमोगा की सोराबा सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे हैं.


जेडीएस
पार्टी के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी को रामनगरम की चन्नापटना सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं. एच डी रेवन्ना को हासन की होलेनरसीपुर सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं. निखिल कुमारस्वामी को रामनगरम की रामनगरम सीट से टिकट मिला है. ये पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे हैं. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक चरण में वोटिंग होगी और 13 मई को इसके परिणाम घोषित किये जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ राजनंदिनी ने थामा बीजेपी का दामन, पिता थिम्मप्पा ने बताई BJP की चाल