Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का राज्य में चुनाव-प्रसार तेज है, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (24 अप्रैल) को कर्नाटक के मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद अमित शाह ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में रोड शो किया. शाह रविवार (23 अप्रैल) से अपने तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आए हैं.
पार्टी दूसरे कार्यकाल के लिए झोंक रही ताकत
कर्नाटक एकमात्र दक्षिणी राज्य जहां भगवा पार्टी सत्ता में है, पार्टी राज्य में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए किसी तरह के प्रयासों से पीछे नहीं रहना चाहेगी. ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए लगा रही है. इस बीच, गृह मंत्री ने कर्नाटक के मैसूरु में माता का दर्शन के बाद चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में रोड शो किया. बाद में वह हसन में रोड शो करेंगे.
चुनाव अभियान के पुरजोर तैयारी में लगी भगवा पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जहां वह चिक्काबल्लापुर जिले के सिडलघट्टा में एक रोड शो के जरिए जनता से रूबरू होंगे. वहीं उसके बाद नड्डा उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक मंदिर में पार्टी के लिए प्रार्थना करेंगे और साथ ही कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम के साथ कई मंत्री करेंगे कर्नाटक का दौरा
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, पीएम मोदी कर्नाटक में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी से करेंगे. पीएम कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में से एक बेलगावी में चिकोडी, कित्तूर और कुडाची का दौरा कर जनता के साथ जुड़ेंगे. इसके सलाथ ही प्रधानमंत्री उत्तर कन्नड़ जिले का भी दौरा करेंगे.
प्रह्लाद जोशी ने बताया पीएम 3 मई को चुनावी राज्य का दौरा करेंगे. वहीं बीजेपी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 और 29 अप्रैल को चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी का स्चार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अप्रैल के अंत में आठ रैलियों को संबोधित करेंगी.