Karnataka Elections: कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया. इसमें बजरंग दल पर बैन के वादे को लेकर राज्य में विवाद बढ़ गया है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने होसपेट में कहा था कि कांग्रेस 'बजरंगबली को बंद करना चाहती है.' इसके अलावा, दक्षिण कन्नड़ में एक जनसभा में उन्होंने 'बजरंगबली की जय' के नारे भी लगाए थे. इसी बीच अब राज्य के पूर्व गृह मंत्री और कर्नाटक कांग्रेस के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने भी बजरंग दल पर बैन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 8-9 एसडीपीआई सदस्यों की हत्या में बजरंग दल के मेंबर शामिल थे. हमने केस और रिपोर्ट तैयार कर ली है. आइये जानते हैं कि रामलिंगा रेड्डी ने क्या कहा है?


बजरंग दल पर रामलिंगा रेड्डी ने क्या कहा?


रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार के पास ऐसी पावर नहीं है कि वो किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगा सकता है. लेकिन, राज्य सरकार केंद्र को अपनी सिफारिश भेज सकती है.


दक्षिण कन्नड़ में बजरंग दल को एक डोमिनेंट फोर्स बताते हुए रेड्डी ने कहा कि 'बजरंग दल और पीएफआई एक ही तरह की ताकतें हैं, जिनके पास हर तरह के मौलिक विचार हैं. वे इस क्षेत्र में कई हेट क्राइम की घटनाओं में शामिल हैं. हमने केस और रिपोर्ट तैयार कर ली है. बजरंग दल के सदस्य क्षेत्र में कम से कम आठ से नौ एसडीपीआई सदस्यों की हत्या में शामिल थे और पीएफआई के सदस्यों पर आधा दर्जन से अधिक बजरंग दल के सदस्यों की हत्या का भी आरोप लगाया गया था. यह क्षेत्र में कभी न खत्म होने वाला संघर्ष रहा है'.


रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार न तो किसी संगठन पर प्रतिबंध लगा सकती है और न ही इस पर रोक लगाने के आदेश जारी कर सकती है. लेकिन, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम कम से कम एक मामला बना सकते हैं और केंद्र को बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भेज सकते हैं. हम लोगों के प्रति जवाबदेह हैं और हम उन्हें बता पाएंगे कि हमने कोशिश की. हम चीजों को रिकॉर्ड पर रखेंगे.


वीरप्पा मोइली ने कही थी ये बात


इस पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने गुरुवार (4 मई) को कहा था कि घोषणापत्र में हमने पीएफआई और बजरंग दल दोनों का जिक्र किया है. इसमें सभी (कट्टरपंथी) संगठन शामिल हैं. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का हमारा कोई प्रस्ताव नहीं है. बजरंग दल को कर्नाटक सरकार के माध्यम से प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है. मैं आपको एक नेता के रूप में यह बता सकता हूं.


 ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'सरदार पटेल ने RSS को किया था बैन', कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा- बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का...