BJP-Congress-JDS on Karnataka Elections: अगले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस विधानसभा चुनाव को साल 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं.
कांग्रेस और जेडीएस ने बड़े चेहरों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी इनके खिलाफ अपने धुरंधरों को चुनावी रण में उतारा है. आइए जानते हैं कि विपक्ष के 7 मजबूत उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने किसे मैदान में उतारा है? साथ ही, हम आपको बीजेपी की सूची की बड़ी बातें भी बताएंगे.
1. वी सोमन्ना
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया को कांग्रेस ने वरुणा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने कर्नाटक सरकार में वरिष्ठ मंत्री और लिंगायत समुदाय से आने वाले वी सोमन्ना को चुनावी मैदान में उतारा है. वरुणा के अलावा चामराजनगर सीट से भी सोमन्ना चुनाव लड़ रहे हैं.
2. आर अशोका
कर्नाटक कांग्रेस में डीके शिवकुमार बड़ा चेहरा हैं और वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने कनकपुरा विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने कर्नाटक सरकार में मंत्री आर अशोका को चुनावी मैदान में उतारा है. डीके शिवकुमार और आर अशोका दोनों ही वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. कनकपुरा के अलावा पद्मनाभा नगर से भी आर अशोका चुनाव लड़ेंगे लड़ रहे हैं.
3. सीपी योगेश्वर
कर्नाटक के पूर्व सीएम और वर्तमान में जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इनके खिलाफ बीजेपी ने पूर्व मंत्री सीपी योगेश्वर को टिकट दिया है.
4. मणिकांता राठौर
प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं. कांग्रेस ने चितापुर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने मणिकांता राठौर को चुनावी मैदान में उतारा है.
5. अनिल कुमार
कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को कांग्रेस ने कोरातागेरे (एससी) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार को मैदान में उतारा है.
6. पिला मुनीशमप्पा
पूर्व मंत्री एच मुनियप्पा को कांग्रेस ने देवनहल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने मौजूदा विधायक पिला मुनीशमप्पा को मैदान में उतारा है.
7. सतीश कुमापला
चार बार के विधायक यूटी खादर को कांग्रेस ने मंगलुरु विधानसभा सीट से टिकट दिया है. दक्षिण कन्नड़ में उनकी अच्छी पकड़ है. इनके खिलाफ बीजेपी ने सतीश कुमापला को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को इसका परिणाम आएगा. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है. आप ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही, उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में राजनीतिक दलों में घमासान, नाराज नेताओं से किसे फायदा और किसे नुकसान