Karnataka Assembly Elections 2023: अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सियासी रणनीतियां बनाई जाने लगी हैं. जहां कांग्रेस और जेडीएस ने मिशन कर्नाटक के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. वहीं, सत्तारूढ़ दल बीजेपी इस मामले में पिछड़ती दिख रही है. हालांकि, चुनावी संग्राम को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच संभावना जताई जा रही है कि कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट रविवार (9 अप्रैल) को सामने आ सकती है.


जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की हाई लेवल बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक के 224 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लग जाएगी. बीजेपी चुनाव समिति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाला बीजेपी संसदीय बोर्ड इस लिस्ट पर अपनी मुहर लगा सकता है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. 


हर सीट पर बनाई जा रही है अलग रणनीति


इससे पहले भी कर्नाटक चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. शनिवार (8 अप्रैल) को ही जेपी नड्डा और अमित शाह ने संगठन महासचिव बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम येदुयरप्पा समेत कई और नेताओं से एक-एक सीट पर चर्चा की. जानकारी के अनुसार, दक्षिण के इकलौते गढ़ कर्नाटक को बचाए रखने के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी हर सीट के लिए अलग रणनीति बना रही है.


जेडीएस और कांग्रेस ने मारी बाजी


जहां एक ओर बीजेपी में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए अभी भी बैठकों का दौर जारी है. वहीं, इस मामले में जेडीएस और कांग्रेस बाजी मारते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से पहले ही एक तिहाई उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. वहीं, जेडीएस भी 93 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Karnataka Election 2023: शरद पवार ने बताया कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? 2024 के लिए विपक्ष को दी ये सलाह