The Kerala Story Film: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में प्रचार के बीच बीजेपी नेता जेपी नड्डा (J.P Nadda) ने रविवार (7 मई) शाम को फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखी. फिल्म देखने के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा- 'इस फिल्म में आतंकवाद का एक नया रूप देखने को मिला है, ये फिल्म नए किस्म के आतंकवाद के बारे में बहुत कुछ बताती है.' इसी के साथ जेपी नड्डा ने कहा कि यह वैश्विक कहानी है, इसका किसी राज्य और धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं बीजेपी नेता ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म देखने के लिए कहा.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समाज में अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखें और इस तरह के आतंकवाद को समझें. मुझे लगता है कि ये फिल्म देखकर हमारी जनता सब कुछ खुद समझ जाएगी कि हमारे समाज को किस तरह कमजोर किया जा रहा है. बीजेपी फिल्म द केरला स्टोरी को पूरी तरह सपोर्ट कर रही है. वहीं विपक्ष का रुख इसको लेकर बिल्कुल अलग है.






अनुराग ठाकुर ने दिया था ये बयान


जहां बीजेपी खुलकर फिल्म को सपोर्ट कर रही है तो वहीं विपक्ष इस फिल्म का विरोध कर रहा है. बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म केरला स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है और जनता से कहा जा रहा है कि इस फिल्म को जरूर देखें. इसके अलावा केंद्रीय औऱ सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने फिल्म को लेकर यह तक कह दिया कि जो राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वे पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं.


इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म के जरिए कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं, पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ये फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. देश का दुर्भाग्य देखिए. कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. 


यह भी पढ़ें:-


कर्नाटक चुनाव प्रचार में हुई 'द केरल स्टोरी' की एंट्री, इस मुद्दे का कितना पड़ेगा आम जनता पर असर?