Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस का मानना है भारत से अलग है कर्नाटक...' सोनिया गांधी के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज, पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग
Karnataka Elections: ईसीआई से शिकायत में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस जो कह रही है, उसका अर्थ यह है कि कांग्रेस का मानना है कि कर्नाटक भारत से अलग है. यह बयान प्रकृति में विभाजनकारी है.
Karnataka Elections: केवल दो दिन के बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. बीजेपी ने सोमवार (8 मई) को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने राज्य में प्रचार में दौरान कर्नाटक के लिए 'संप्रभुता' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर ईसीआई को एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कहा गया कि कर्नाटक भारत संघ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य राज्य है. भारत संघ के सदस्य राज्य की संप्रभुता की रक्षा करने का कोई भी आह्वान अलगाव के आह्वान के समान है. यह खतरनाक और घातक परिणामों से भरा हुआ है.'
कांग्रेस का ट्वीट
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने जनप्रतिनिधित्व कानून का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सोनिया गांधी के उस बयान की एक कॉपी भी सौंपी, जिसे कांग्रेस ने ट्वीट किया था. दरअसल, शनिवार (6 मई) को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी की जनसभा को संबोधित करने वाली तस्वीर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की. ट्वीट में लिखा गया था कि 'कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने 6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया. कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी'.
CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji sends a strong message to 6.5 crore Kannadigas:
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
"The Congress will not allow anyone to pose a threat to Karnataka's reputation, sovereignty or integrity." pic.twitter.com/W6HjKYWjLa
कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग
बीजेपी ने यह 'संप्रभुता' शब्द के उपयोग पर कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी करने की मांग की है. ईसीआई की शिकायत में बीजेपी ने कहा कि 'कांग्रेस जो कह रही है, उसका अर्थ यह है कि कांग्रेस का मानना है कि कर्नाटक भारत से अलग है. यह बयान प्रकृति में विभाजनकारी है, इसका उद्देश्य नागरिकों को विभाजित करना और विभिन्न राज्यों के दो लोगों के बीच दरार पैदा करना है. कर्नाटक भारत से अलग नहीं है. यह विभाजनकारी भावनाओं को भड़काने और समाज में वैमनस्य पैदा करने वाला एक चौंकाने वाला बयान है'.
सोनिया गांधी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोनिया गांधी के इस बयान को 'चौंकाने वाला और अस्वीकार्य' बताया है. उन्होंने कहा कि 'सोनिया गांधी ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ 'ऐसा बयान' देने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है'. बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शोभा करंदलाजे ने भी चुनाव आयोग से सोनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. यह उन करोड़ों देशभक्त कन्नडिगों का अपमान है, जो भारत की कसम खाते हैं और अपनी भारतीयता को संजोते हैं.