Jagadish Shettar Joins Congress: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. टिकट न मिलने के कारण कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था.


लिंगायत समाज से आने वाले जगदीश शेट्टार रविवार की रात कांग्रेस नेताओं से मिले थे. बीजेपी छोड़ते समय शेट्टार ने कहा था कि उन्होंने भारी मन से इस्तीफा दिया है. वह जल्द ही आने वाले प्लान का खुलासा करेंगे और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी भी कांग्रेस में शामिल हुए थे. सावदी की तरह ही शेट्टार को भी टिकट देने का वादा कांग्रेस ने किया है.


'बीजेपी ने मुझे हर पद दिया'
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार ने कहा, 'मैं बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गया हूं. कांग्रेस की सदस्यता लेने पर ज्यादातर लोगों ने हैरानी जताई हैं. बीजेपी ने मुझे हर पद दिया और एक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा ही बीजेपी के विकास के लिए काम किया. मैंने सोचा था कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा. लेकिन, जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया. किसी ने मुझसे बात नहीं की. किसी ने मुझे इसका आश्वासन भी नहीं दिया कि आगे मुझे क्या पद मिलेगा'.


सुरजेवाला ने किया ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे शेट्टार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कई ट्वीट किए. उन्होंने शेट्टार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक नया अध्याय, एक नया इतिहास, एक नई शुरुआत. बीजेपी के पूर्व सीएम, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, विपक्ष के पूर्व नेता, छह बार विधायक जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है. परिवर्तन यहां है! कांग्रेस यहां है!






अन्य ट्वीट में उन्होंने शेट्टार की फोटो के साथ लिखा अपमान और विश्वासघात अब भाजपा का डीएनए है. बीजेपी का 'चाल-चेहरा-चरित्र'. लिंगायत नेतृत्व को धोखा! वोक्कालिगा समुदाय को धोखा! एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय को धोखा! जगदीश शेट्टार का 40 प्रतिशत सरकार द्वारा कर्नाटक की लूट का मूक दर्शक बनने से इन्कार! एक नई शुरुआत!






बीजेपी के वोटबैंक में सेंध
कर्नाटक की राजनीति में जगदीश शेट्टार का कद काफी बड़ा है. लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शेट्टार के कांग्रेस में जाने से बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कर्नाटक में 18 प्रतिशत के करीब लिंगायत समुदाय के वोटर्स हैं, जिन्हें पारंपरिक तौर पर बीजेपी समर्थक माना जाता है. ऐसे  में अब शेट्टार के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के इस वोटबैंक में सेंध लगने की आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं.