Karnataka Election 2023: सिद्धारमैया के पैतृक वरुणा सीट पर वरिष्ठ मंत्री वी सोमन्ना को उतार सकती है बीजेपी, जानें वजह
Karnataka Election: वी सोमन्ना मौजूदा मंत्री हैं और बेंगलुरु के गोविंदराजा नगर से बीजेपी विधायक. वरुणा विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 70,000 लिंगायत आबादी है और वी सोमन्ना खुद लिंगायत से आते हैं.
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. 20 अप्रैल चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में सभी पार्टी चुनावी संग्राम के लिए अपनी तैयारी में जुटी है. बीजेपी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है.
इस बीच खबर है कि सत्तारूढ़ बीजेपी आगामी कर्नाटक चुनाव में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के खिलाफ वरिष्ठ मंत्री वी सोमन्ना को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. वी सोमन्ना बोम्मई कैबिनेट में मौजूदा मंत्री हैं और बेंगलुरु के गोविंदराजा नगर से बीजेपी विधायक हैं.
वी सोमन्ना खुद लिंगायत समुदाय से आते हैं
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, पांच बार के विधायक कथित तौर पर पार्टी मामलों में दरकिनार किए जाने को लेकर नाराज रहे हैं. हालांकि, सोमन्ना वरुणा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. मैसूर जिले की वरुणा सीट कर्नाटक विधानसभा चुनाव में काफी अहम मानी जाती है, जिन पर सबकी नजर टिकी हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. जहां से वर्तमान में उनके बेटे और मौजूदा विधायक यथिंद्र अगुवाई कर रहे हैं.
वरुण विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 70,000 लिंगायत की आबादी है और वी सोमन्ना खुद लिंगायत से आते हैं. बीजेपी प्रभावशाली समुदाय के वोटों को जीतने के लिए तैयार है, जो पार्टी के लिए एक प्रमुख समर्थन आधार बनाता है.
इसके साथ ही पार्टी कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को कड़ी टक्कर देने के लिए कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से एक मजबूत वोक्कालिगा बीजेपी नेता को मैदान में उतारने पर भी विचार कर रही है. हालांकि, अंतिम फैसला पार्टी कमान सोमवार (10अप्रैल) को एक और बैठक के बाद लेगी.
54 लिंगायत विधायक में से 37 सिर्फ बीजेपी के
जनसंख्या के आधार पर वोक्कालिगा राज्य में 15 प्रतिशत के साथ सिर्फ लिंगायत के 17 प्रतिशत के बाद कर्नाटक का दूसरा प्रमुख समुदाय माना जाता है. कहा जाता है कि लिंगायत समुदाय का कर्नाटक विधानसभा के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 100 पर आधिपत्य है, इनमें से अधिकांश सीटें उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में हैं. वहीं कर्नाटक के वर्तमान विधानसभा में कुल 54 लिंगायत विधायक हैं, जबकि इनमें से 37 एमएलए सिर्फ बीजेपी पार्टी से आते हैं.
लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा द्वारा वरुणा से अपने बेटे विज्येंद्र को मैदान में उतारने से इनकार करने के बाद वी सोमन्ना को बीजेपी मैदान में उतारने का विचार कर रही है. सिद्धारमैया अपने बेटे यतींद्र को 2018 में वरुणा सीट सौंपने से पहले लगातार दो बार यह सीट जीत चुके हैं.
बीजेपी पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने बताया कि आज शाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए करीब 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. कर्नाटक बीजपी के कद्दावर नेता ने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज एक और बैठक है, जिसके बाद शाम को इसके जारी होने की उम्मीद है.