Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए शुक्रवार (12 मई ) को कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के लिए बातचीत का सवाल ही नहीं उठता.


इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कथित तौर पर रिसॉर्ट बुक किए हैं, उन्होंने कहा कि इसका यह अर्थ भी है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. बोम्मई ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास पर पार्टी के नेताओं मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, लहर सिंह सिरोया और ए टी रामास्वामी सहित कई नेताओं से मुलाकात की.


इस बार रिकॉर्ड तोड़ 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ


कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार (10 मई) को हुए चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान है. हालांकि, अभी इस आंकड़े में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगा क्योंकि वोट फ्रॉम होम के मतदाताओं को जब जोड़ा जाएगा.


ज्यादातर एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान जताया गया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्तारूढ़ भगवा पार्टी पर बढ़त हासिल होने का अनुमान जताया गया है, जबकि कुछेक में त्रिशंकु विधानसभा रहने का भी संकेत दिया गया है.


'हमें पूरा विश्वास है कि बहुमत तक पहुंच जाएंगे'


सीएम बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मेरा रुख एक जैसा और स्थिर रहा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. हमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलों से अपनी जमीनी रिपोर्ट मिली है, कुछ जिलों में हमने बूथ-वार (आंकड़े) एकत्र किए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बहुमत तक पहुंच जाएंगे.'


इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कथित तौर पर रिसॉर्ट बुक किए हैं, उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और इसलिए वे दूसरे दलों के संपर्क में हैं और इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका यह अर्थ भी है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.


जेडी (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के कथित बयान कि वह ऐसी किसी पार्टी के साथ साझेदारी के लिए तैयार हैं, जो उनकी शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार हो, इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने इसके बारे में नहीं सुना है. क्या उन्होंने आपको फोन किया और आपसे (संवाददाता से) फोन पर बात की?'


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले ABP News पर सदानंद गौड़ा का बड़ा बयान, स्वीकारी गलतियां