BJP on Karnataka Elections: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी है. इससे पहले ही पूर्व सीएम और छह बार के विधायक रहे जगदीश शेट्टार ने बीजेपी को झटका दिया है. उन्होंने सोमवार (17 अप्रैल) को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे शेट्टार ने कांग्रेस ऑफिस में मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि बीजेपी नया कर्नाटक बनाना चाहती है.


अमित मालवीय का ट्वीट


अमित मालवीय ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा कि बीजेपी कर्नाटक की राजनीति में एक पीढ़ीगत बदलाव की शुरुआत कर रही है, जबकि कांग्रेस ने 92 साल के शमनुरु शिवशंकरप्पा को मैदान में उतारा है. संयोग से, जगदीश शेट्टार के बेटे की शादी एसएस (शमनुरु शिवशंकरप्पा) की पोती से हुई है. वहीं, बीजेपी नया कर्नाटक बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस एक जैसा पर उससे अधिक चाहती है. सोमवार (17 अप्रैल) की दोपहर 02:43 बजे किए अमित मालवीय के इस ट्वीट पर 1500 से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं.






शेट्टार ने दिया था इस्तीफा


दरअसल, बीजेपी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की दोनों सूचियों में जगदीश शेट्टार का नाम गायब था. सूची में नए चेहरों और युवाओं को बीजेपी ने टिकट दिया है. इस पर शेट्टार ने नाराजगी जताई और कहा था कि मैं छह बार चुनाव जीता हूं, मेरा करियर बेदाग है. ऐसे में मुझे टिकट क्यों नहीं दिया जा रहा है? मैंने विधानसभा से इस्तीफा देने का निर्णय किया है. मैं भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने ही इस पार्टी को खड़ा किया है. पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे इस्तीफा देने की स्थिति पैदा की है. पार्टी के नेताओं ने मुझे अपमानित किया और नजरअंदाज किया, उससे मैं परेशान हूं. मुझे अब शांत नहीं बैठना है और उन्हें चुनौती देनी है.


बता दें कि जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेता हैं और राज्य की लगभग 25 सीटों पर उनका प्रभाव है. जिस अठानी विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी ने शेट्टार को टिकट नहीं दिया है. वहीं, कांग्रेस ने उन्हें उसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को इसका परिणाम आएगा. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में CONG-JDS के 7 दिग्गजों के खिलाफ BJP ने उतारे कौन से बड़े चेहरे?