Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने बुधवार (19 अप्रैल) को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने चौथी लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व सांसद बीवी नायक को मानवी से चुनावी मैदान में उतारा है और शिमोगा से चन्ना बसाप्पा को टिकट दिया है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 222 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ बीजेपी ने कर्नाटक की सभी सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं.


इससे पहले कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 अप्रैल को तीसरी लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी में नाराजगी और बगावत के बीच पार्टी ने तीन सीनियर नेताओं के परिवार के सदस्यों को जगह दी. वरिष्ठ नेता एसए रामदास मैसुरु शहर में कृष्णराजा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं. वहीं टिकट ना मिलने की वजह से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 


पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा का टिकट कटा


बीजेपी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता कृष्णराजा ने कहा कि वह जल्द ही भविष्य की कार्रवाई के बारे में अपने फैसले की घोषणा करेंगे. बता दें कि शिमोगा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा का टिकट काटते हुए चन्ना बसाप्पा को टिकट दिया है. 






17 अप्रैल को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां कमर कस ली है. बीजेपी ने राज्य में नेताओं की बगावत के बीच सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट 11 अप्रैल को 189 उम्मीदवारों की, 12 अप्रैल को दूसरी लिस्ट 23 उम्मीदवारों की और सोमवार (17 अप्रैल) को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. 


वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 209 उम्मीदवारों का एलान किया है. कांग्रेस ने 25 मार्च को पहली लिस्ट में 124, दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस तीसरी लिस्ट जल्द जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें: India-China Border Clash: 'चीन से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखें क्योंकि...', आर्मी कमांडरों से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह