BJP-Congress PC: बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी बताया है. उधर, कांग्रेस की तरफ से पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक तरफ गौरव भाटिया ने भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर और किच्चा सुदीप को लेकर अपनी बाते कहीं तो वहीं दूसरी तरफ गौरव वल्लभ ने बसवराज बोम्मई सरकार और मोदी सरकार दोनों को आड़े हाथ लिया. आइये जानते हैं दोनों ने अपनी-अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा है?


गौरव भाटिया की पीसी
हाल ही में हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के शामिल होने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा, जो भारत तोड़ो यात्रा थी. वहां तो स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्री आई थी, जो उन लोगों के साथ खड़ी रहती हैं जो भारत के खिलाफ नारे लगाते हैं.


कन्नड़ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप को लेकर उन्होंने कहा कि किच्चा सुदीप ने अपनी पहचान खुद बनाई है, उन्हें ये पहचान विरासत में नहीं मिली है. जहां कांग्रेस है, वहां करप्शन है. सुदीप ने अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग किया है. सुदीप को इसलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि सुदीप के प्रभाव से निचला वर्ग उन्हें वोट नहीं करेगा. बता दें हाल में ही कर्नाटक चुनाव में किच्चा सुदीप ने सीएम बोम्मई और बीजेपी को समर्थन देने की बात की थी.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गौरव भाटिया ने आगे कहा कि जो लोग भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं, उन्हें ये कहते हैं कि उनके अभिव्यक्ति की आजादी है. न्यायालय ने जो अभी जोरदार थप्पड़ दिया लगता है उसकी गूंज अभी तक सुनाई दे रही है. कोर्ट ने कहा था कि अपनी राजनितिक विचारधारा को कोर्ट में न लाएं.


कर्नाटक सरकार पर गौरव वल्लभ की पीसी 


कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बसवराज बोम्मई पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर बोम्मई सरकार कुछ कहती है और मोदी सरकार कुछ और कह रही है. ये ऐसी डबल इंजन की सरकार है जो दोनों को दो-दो दिशा में खिंच रही है. बोम्मई सरकार ने पिछड़े लोगों के साथ मजाक किया है. बोम्मई सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले ये क्यों किया, क्योंकि इन्हें लगा कि हम यहां हार रहे हैं. अगर बोम्मई सरकार को आरक्षण देना ही था तो पहले क्यों नहीं दिया, 90 दिन पहले आपको आरक्षण की याद क्यों आई.


कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में वोटिंग होनी है और 13 मई को चुनावी नतीजे आएंगे. कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों में वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 119, कांग्रेस के पास 75 और जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक की इन 31 विधानसभा सीटों पर है हिंदुत्व का बोलबाला, बीजेपी कर रही इतिहास दोहराने की कोशिश