Karnataka Election 2023: कर्नाटक में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल
Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 और 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली है.
Karnataka BJP Star Campaigners List: कर्नाटक में होने विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारक की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 एवं 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली की तैयारी है.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों के नाम
1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नड्डा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गडकरी
6. बीएस येदियुरप्पा
7. नलिन कुमार कटील
8. बसवराज बोम्मई
9. प्रह्लाद जोशी
10. डीवी सदानंद गौड़ा
11. केएस ईश्वरप्पा
12. एम गोविंद करजोल
13. आर अशोक
14. निर्मला सीतारमण
15. स्मृति ईरानी
16. धर्मेंद्र प्रधान
17. मनसुख भाई मंडविया
18. के अन्नामलई
19. अरुण सिंह
20. डीके अरुणा
21. सीटी रवि
22. योगी आदित्यनाथ
23. शिवराज सिंह चौहान
24. हेमंता बिस्वा सरमा
25. देवेंद्र फडणवीस
26. प्रभाकर कोरे
27. शोभा करंदलजा
28. ए नारायणास्वामी
29. भगवंत खुबा
30. अरविंद लिंबावल्ली
31. बी श्रीरामुलु
32. कोटा श्रीनिवासा पुजारी
33. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल
34. उमेश जाधव
35. चालावदी नारायणास्वामी
36. एन रविकुमार =
37. जीवी राजेश
38. जग्गेश
39. श्रुति
40. तारा अनुराधा
Bharatiya Janata Party releases list of star campaigners for Karnataka Assembly elections
— ANI (@ANI) April 19, 2023
PM Modi, JP Nadda, Rajnath Singh and Amit Shah are among those who will be campaigning in the state pic.twitter.com/8DW3qereia
किच्चा सुदीप का नाम नहीं
हैरान करने वाली बात तो ये है कि बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का नाम शामिल नहीं किया है. हालांकि, बीते दिनों किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया था कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे. किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी.
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे जारी किये जायेंगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है.