Karnataka Election 2023:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन लिस्ट में 222 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी में नाराजगी और बगावत के बीच तीन सीनियर नेताओं के परिवार के सदस्यों को जगह दी गई है. वरिष्ठ नेता एसए रामदास मैसुरु शहर में कृष्णराजा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज है.


कृष्णराजा ने कहा कि वह जल्द ही भविष्य की कार्रवाई के बारे में अपने फैसले की घोषणा करेंगे. बीजेपी ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने अभी तक शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा करते हैं.


हुबली-धारवाड़ से तेंगिनाकाई को मिला टिकट


पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के प्रतिनिधित्व वाले हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया है. जिनका नाम राज्य महासचिव महेश तेंगिनाकाई के है. शेट्टार बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं देने के कारण कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने वरिष्ठ नेता कराडी संगन्ना की बहू मंजुला अमरेश को कोप्पल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है.





 


बता दें कि पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा से टिकट नहीं दिया गया है. इनकी जगह महादेवपुरा आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से उनकी पत्नी मंजुला को बीजेपी ने भरोसा दिखाया है. इसके अलावा वरिष्ठ नेता कट्टा सुब्रमण्य नायडू के बेटे कट्टा जगदीश को हेब्बल से टिकट दिया गया है. साथ ही कृष्णराजा निर्वाचन क्षेत्र से वरिष्ठ नेता रामदास के स्थान पर मैसुरु जिला अध्यक्ष श्रीवत्स को चुना गया है.


कांग्रेस और बीजेपी ने कितने उम्मीदवार बाकी


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां कमर कस लिए हैं. बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट 11 अप्रैल को 189 उम्मीदवारों की, 12 अप्रैल को दूसरी लिस्ट 23 उम्मीदवारों की और सोमवार (17 अप्रैल ) को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 


हालांकि अभी भी 2 सीटों पर उम्मीदवार के रूप में टिकट देना बाकी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक 209 उम्मीदवारों का एलान किया है. कांग्रेस ने 25 मार्च  को पहली लिस्ट में  124, दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कयास लग रहे हैं कि कांग्रेस तीसरी लिस्ट जल्द जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


Karnataka Election 2023: मुस्लिमों के लिए आरक्षण खत्म करने पर मिली 'सुप्रीम' फटकार, फिर भी कर्नाटक में बीजेपी क्यों खुश