Kichcha Sudeep on Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर किच्चा सुदीप को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी का प्रचार करेंगे या नहीं. हालांकि, इन अटकलों को विराम देते हुए किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया है कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे. किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपनी खुशी व्यक्त की और बीजेपी का समर्थन करने के लिए उन्हें बधाई दी है.


बीएस येदियुरप्पा ने क्या कहा? 
गुरुवार को किच्चा सुदीप के बीजेपी को समर्थन देने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 'वह एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हैं. उनका समर्थन हमारी पार्टी के लिए अधिक सीटें पाने में मददगार होगा. मैं उन्हें समर्थन देने के लिए बधाई देता हूं'.






समर्थन से नाराज हुए शिवमोग्गा के वकील
किच्चा सुदीप के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को समर्थन देने के ऐलान के बाद शिवमोग्गा के वकील केपी श्रीपाल ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से फिल्मों, विज्ञापनों और इस अभिनेता के अन्य शो को तत्काल प्रभाव से प्रसारित करने से रोकने का आग्रह किया है.


बसवराज बोम्मई ने कही थी ये बातें
इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि 'किच्चा सुदीप एक प्रसिद्ध कन्नड़ सुपरस्टार हैं और हमारे लिए प्रचार करेंगे, हम जल्द ही उनके अभियान का खाका तैयार करेंगे. वह बड़े स्टार हैं, उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है और मुझे पूरा विश्वास है कि उनका प्रचार अभियान पार्टी को बहुत ताकत देगा'. 


चुनाव नहीं लड़ेंगे किच्चा सुदीप
कर्नाटक चुनाव से पहले किच्चा सुदीप के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा था कि 'वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री बोम्मई का समर्थन करेंगे. बोम्मई के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध हैं'. किच्चा सुदीप ने कहा था कि उन्होंने 'कुछ चीजों के बारे में सोचा' है जो वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ निर्धारित मीडिया बातचीत के दौरान सामने रखेंगे.


चुनाव प्रचार में नकदी देने का आरोप 
वहीं, जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सीएम बोम्मई ने कहा था कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह सत्ता में वापस आएगी. इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान नकदी देने का आरोप लगाते हुए सीएम बोम्मई ने कहा था कि लोग सब कुछ देख रहे हैं और मतपेटी पर अपना जवाब देंगे.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: क्या किच्चा सुदीप BJP के टिकट पर लड़ेंगे कर्नाटक चुनाव? जानें कन्नड़ अभिनेता का जवाब