Karnataka Election 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक चुनावों में बीजेपी के 130 सीटों पर आगे होने का दावा किया है. उन्होंने पार्टी सर्वेक्षणों के आधार पर ऐसा होने की बात कही है. दरअसल कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी बीजेपी सर्वेक्षण करवा रही है. इन सर्वेक्षणों के जरिए पार्टा सियासी समीकरण साधने की कोशिश कर रही है.
शिगगांव-सावनूर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शनिवार (15 अप्रैल) को प्रदेश के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के लिए किए जा रहे पार्टी के सर्वेक्षणों से यह जानकारी मिली है कि इस बार चुनावों में बीजेपी 130 सीटों पर आगे होगी और पार्टी की जीत होगी.
'विपक्षी दल तो...'- सीएम बोम्मई
इस दौरान सीएम बोम्मई ने कहा कि लोगों को बीजेपी के कार्यकाल में हुए विकास पर ध्यान देना चाहिए और बीजेपी को वोट देना चाहिए. विपक्षी दल तो लापरवाही से बोलते ही रहते हैं, लेकिन जनता को पता है कि किसने विकास किया है.
सीएम बोम्मई ने जनता से अपील की कि वे पिछले चार सालों में बीजेपी ने राज्य में जो भी विकास कराया उस पर ध्यान देते हुए ही मतदान करें. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह 19 अप्रैल को नामांकन पत्र का एक और सेट दाखिल करेंगे. वहीं साल 2018 की कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार को सीएम बोम्मई ने अपवित्र गठबंधन बताया.
'एक स्थिर सरकार बनी'
उन्होंने अपनी बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में लोगों का जनादेश अच्छी तरह से स्थापित हुआ और एक स्थिर सरकार बनी. सीएम बोम्मई ने कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह सावनूर तालुक को नुकसान हुआ तो ऐसे समय में राज्य की बीजेपी सरकार की ओर से लोगों को मुफ्त राशन और टीका दिया गया.
उन्होंने बाढ़ के दौरान अपने जिलों के दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा करते हुए पीड़ितों की मदद की. इसके अलावा किसानों, महिलाओं, युवाओं, छात्राओं, कामकाजी वर्गों और मजदूरों के लिए कई योजनाएं बनाई गई और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण भी बढ़ाया गया.