Karnataka Election 2023: सीएम बोम्मई को एग्जिट पोल अनुमानों पर भरोसा नहीं, कहा- बहुमत से जीतेंगे
Karnataka Elections: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि योगी आदित्यनाथ वापस नहीं आएंगे, लेकिन, वह उत्तर प्रदेश में वापस आ गए.
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजों को बीजेपी सही नहीं बता रही है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने गुरुवार (11 मई) को कहा कि बीजेपी 'आरामदायक बहुमत' के साथ सत्ता में आएगी. हमें एग्जिट पोल्स पर नहीं, बल्कि अपनी पार्टी की जमीनी रिपोर्ट पर भरोसा है.
बता दें कि चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. अधिकांश एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, कांग्रेस आगे निकल रही है, लेकिन राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना अधिक है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का निशान 113 सीटों का है.
सीएम बोम्मई ने क्या कहा?
राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि योगी आदित्यनाथ वापस नहीं आएंगे, लेकिन वह उत्तर प्रदेश में वापस आ गए. उन्होंने कहा कि पिछली बार एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए केवल 80 सीटों और कांग्रेस के लिए 107 सीटों की भविष्यवाणी की थी, लेकिन इसका उल्टा हुआ. हमें अपनी ग्राउंड रिपोर्ट पर पूरा भरोसा है और हम आराम से बहुमत के साथ आएंगे.
'एग्जिट पोल, आखिरकार, एग्जिट पोल हैं'
इससे पहले बुधवार (10 मई) को भी सीएम बोम्मई ने कहा कि 'एग्जिट पोल, आखिरकार, एग्जिट पोल हैं. हमारे जमीनी सूत्रों से मुझे जो जानकारी मिली है, उससे यह 100 प्रतिशत स्पष्ट है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं. बाकी, असली नतीजा तो 13 मई को ही पता चलेगा. तो चलिए नतीजे वाले दिन का इंतजार करते हैं. बोम्मई ने कहा कि एग्जिट पोल 100 फीसदी सही नहीं होते. सभी पोल अनुमानों में प्लस और माइनस में 5 फीसदी का अंतर होगा, जो आखिर में अंतर ला सकता है.
चार पोल्स में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
बुधवार को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलने की उम्मीद है, जिसमें चार एग्जिट पोल ने पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है. कुछ ने कांग्रेस को फायदे के साथ त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में यह भी कहा गया है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी दांव लगाने में आगे है.
दरअसल, कर्नाटक में मतदान समाप्त होने के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि जेडीएस साल 2018 के चुनावों में जीती गई 37 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाएगी, लेकिन राज्य में एक मजबूत क्षेत्रीय खिलाड़ी बनी रहेगी. अगर, कर्नाटक त्रिशंकु विधानसभा देता है, तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में उभर सकता है.
'कांग्रेस पार करेगी 146 का आंकड़ा'
कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उन्हें एग्जिट पोल के नतीजों पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 146 सीटों के आंकड़े को पार कर जाएंगे. कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शिवकुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम निर्णायक रूप से उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी, जो उन्हें चुनाव के बाद गठबंधन पर विचार करने के लिए प्रेरित करे.