Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक CM को किताबें पढ़ना, क्रिकेट और गोल्फ खेलना है बेहद पसंद, जानिए बसवराज बोम्मई के बारे में सबकुछ
Karnataka Assembly Election 2023: बोम्मई वैसे तो कर्नाटक के सीएम हैं लेकिन हर आम आदमी की तरह उनके बी कुछ शौक हैं. वो क्रिकेट खेलना बेहद पसंद करते हैं.
Election 2023: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने जब से कुर्सी संभाली है तभी से चर्चा में हैं. उनको अक्सर उनसे पहले राज्य के बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे बी एस येदयुरप्पा से लोग कंपेयर करते रहे हैं. आपको बता दें कि बी एस येदयुरप्पा और बसवराज दोनों ही लिंगायत समुदाय से आते हैं. बीजेपी ने येदयुरप्पा के बाद सीएम पद की जिम्मेदारी बसवराज को दी थी. अब एक बार फिर कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. इस विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी के लिए येदयुरप्पा वाला जादू बसवराज दिखा पाएंगे ये सबसे बड़ा सवाल है. आइए आपको आज कर्नाटक के वर्तमान सीएम के बारे में सबकुछ बताते हैं.
बसवराज बोम्मई के बारे में ..
कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है. अभी तक चुनाव आयोग के तरफ से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि इस बीच कुछ राजनीतिक विशेषज्ञयों का कहना है कि चुनाव मई-जून में संपन्न हो सकते हैं.
अब कर्नाटक के वर्तमान सीएम बसवराज की बात करें तो वो राज्य के 20वें मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का जन्म हुबल्ली में 28 जनवरी 1960 को वीराशैव- लिंगायत समुदाय में हुआ था. जिस लिंगायत समुदाय से कर्नाटक सीएम हैं उनकी आबादी राज्य में 80 प्रतिशत है. बसवराज के परिवार की बात करें तो इनकी पत्नी का नाम चेनम्मा है. इनका एक बेटा और एक बेटी है. पिता का नाम एस.आर. बोम्मई है जो 1988-89 के दौरान कर्नाटक के 11वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
उतार- चढ़ाव के बीच बोम्मई का राजनीतिक जीवन ..
बसवराज बोम्मई ने पहली बार जनता दल में शामिल होकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वो साल 1997 और 2003 में धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से दो बार कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. बसवराज पूर्व मुख्यमंत्री जेएच पटेल के राजनीतिक सचिव और परिषद में विपक्ष की भूमिका में उप नेता के रुप में भी काम कर चुके हैं.
सीएम साल 1997 और 2003 में धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से दो बार कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रहे थे. आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की सरकार के मंत्रीपरिषद में वो गृह मामलों, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री रहे थे.
वहीं, साल 2008 में बसवराज ने जनता दल छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. उसके बाद उसी साल बीजेपी की पार्टी के टिकट से जल संसाधन मंत्री के रूप में नियुक्त हुए. बोम्मई बीजेपी से तीन बार शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई राजनीति के से इतर किताबे पढ़ना, क्रिकेट और गोल्फ खेलना काफी पंसद करते हैं. यही कारण है कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, धारवाड़ और कर्नाटक वॉलीबाल एसोसिएशन में भी वो अध्यक्ष के रूप अपनी सेवा दे चुके हैं. बसवराज अरुणोदय को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के संस्थापक हैं तो वहीं जयनगर हाउसिंग सोसाइटी और जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी हैं.