BJP Candidates List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 166 और जेडीएस ने 93 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, कर्नाटक में 224 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई भी सूची नहीं जारी की है. बताया जा रहा है कि रविवार (9 अप्रैल) को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसको लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक करेगी, जिसमें रविवार को ही उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को अपने आवास पर बैठक करेंगे, जिसमें कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा.


सर्वे के नतीजों पर उम्मीदवारों का चयन


बसवराज बोम्मई ने बताया कि जेपी नड्डा के साथ होने वाली बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों, जिले और सभी विधानसभा के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. इसमें सर्वे के नतीजों को भी आधार बनाकर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर विधानसभा सीट के लिए कर्नाटक बीजेपी ने तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बनाई है. इन्हीं में से किसी एक उम्मीदवार का चयन केंद्रीय चुनाव समिति के तहत किया जाएगा. साथ ही, जातिगत समीकरण और विधानसभा के मतदाताओं पर पकड़ का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.


चुनाव में 150 सीटें जीतने का टारगेट


कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने का टारगेट 150 सीटें जीतने का है. क्या रविवार को सभी सीटों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी? इस सवाल के जवाब में सीएम बोम्मई ने कहा कि कुछ सीटों को छोड़ बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे. जेपी नड्डा के आवास पर होने वाली बैठक में कर्नाटक चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी मनसुख मांडविया और पार्टी नेता अरुण सिंह भी शामिल होंगे. सीएम बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा के साथ सीटी रवि और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील भी बैठक में उपस्थित होंगे. 


बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के साथ-साथ कर्नाटक राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं. कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम आएंगे. कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 119, कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी नोकझोंक, इन मुद्दों पर किया कटाक्ष- संन्यास लेंगे सिद्धारमैया