Karnataka Election 2023: सीएम बोम्मई ने दिए संकेत, कर्नाटक में होंगी पीएम मोदी की कई रैलियां
Karnataka Elections: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 20 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर संकेत दिए हैं. इसके लिए राज्य में तैयारियां की जा रही हैं.
![Karnataka Election 2023: सीएम बोम्मई ने दिए संकेत, कर्नाटक में होंगी पीएम मोदी की कई रैलियां Karnataka Assembly Elections 2023 CM Basavraj Bommai gave hints PM Narendra Modi will hold several rallies in Karnataka Karnataka Election 2023: सीएम बोम्मई ने दिए संकेत, कर्नाटक में होंगी पीएम मोदी की कई रैलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/71a7a28af7025ba10c497551e626b9651681984847809398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दूसरे दलों में आना-जाना लगा हुआ है. त्रिकोणीय मुकाबले के बीच सभी पार्टियां कर्नाटक की सत्ता में काबिज होने लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इसके लिए राज्य में प्रचार भी तेजी से हो रहा है. इसी बीच गुरुवार (20 अप्रैल) को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 20 स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर संकेत दिए हैं. इसके लिए राज्य में तैयारियां चल रही हैं.
20 स्थानों पर प्रचार करेंगे मोदी
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी राज्य कर्नाटक में करीब 20 जगहों पर प्रचार करने की पूरी संभावना है. पीएम मोदी के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या 5.21 करोड़ है. जिनमें 2.6 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 2.5 करोड़ महिला मतदाता हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों के नाम
हाल में ही चुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम शामिल है. बीजेपी की तरफ से जारी नेताओं की सूची के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी शामिल किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्रियों और राज्य के पार्टी नेताओं के नाम भी सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पहली बार होगा वोट-फ्रॉम-होम का ऑप्शन, घर बैठे मतदान कर सकेंगे दिव्यांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)