Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 212 उम्मीदवारों की सूची दो पालियों में जारी कर दी है. इसके बाद बीजेपी में कुछ विधानसभा सीटों पर बगावत और कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने की स्थिति बन गई है. इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को कहा कि विधायक बनने की आकांक्षा वाले कुछ नेताओं ने भले ही राह बदल ली हो, लेकिन कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना होगी.


बीजेपी बागावत शांत करने में जुटी 


सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में जोर देकर कहा कि टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास राज्य में 60 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों का अभाव है. साथ ही अपनी पार्टी के भीतर असंतोष के स्वरों को लेकर बोम्मई ने कहा, ‘स्वाभाविक है कि सत्तारूढ़ दल में टिकट की मांग ज्यादा होगी.’


उन्होंने कहा, ‘हमने अपने कार्यकर्ताओं से बात की है. कुछ नेता (पार्टी छोड़कर) जाना चाहते हैं. उनकी महत्वाकांक्षा विधायक बनने की है, लेकिन कार्यकर्ता नहीं जाएंगे...कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं.’ बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के बगावती तेवरों को शांत कर बीजेपी हालात संभालने में जुटी हुई है.


सीएम ने कहा जनता जीत पक्की करेगी


बोम्मई ने आगे कहा, ‘वे हमारी पार्टी के कुछ लोगों को पहले ही शामिल भी कर चुके हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी और कार्यकर्ता मजबूत हैं और जनता हमारी जीत सुनिश्चित करेगी.’ इस बार के कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने करीब 60 से ज्यादा नए चेहरों को मैदान में उतारा है, जिसको लेकर पार्टी के नेता नाराजगी जाहिर करनें में लगे हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी NCP की एंट्री, 45 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार