Karnataka Elections: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ रहा है. राज्य में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के ऊपर कांग्रेस पार्टी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
कर्नाटक में दिए गए जेपी नड्डा के एक भाषण का वीडियो क्लिप कांग्रेस ने ट्विटर पर साझा किया और उन पर मतदाताओं को 'धमकाने' का आरोप लगाते हुए उनकी टिप्पणियों को 'लोकतंत्र पर हमला' करार दिया है.
जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधने के लिए कर्नाटक में जेपी नड्डा की चुनावी रैली का एक वीडियो ट्वीट किया है. जेपी नड्डा को वीडियो में यह बोलते सुना जा सकता है कि 'कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं. कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है'.
वीडियो के कैप्शन में जयराम रमेश ने लिखा कि 'भक्ति की भी सीमा होनी चाहिए नड्डा जी. कर्नाटक की जनता को धमकी क्यों दे रहे हैं, क्यों डरा रहे हैं? कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है'.
कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जेपी नड्डा का यही वीडियो साझा कर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा 'बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी की भ्रष्ट 40 प्रतिशत (कमीशन) वाली सरकार को वोट नहीं देने पर कर्नाटक के लोगों के संवैधानिक अधिकार रोक लेने की धमकी दी है'. पार्टी ने आरोप लगाया कि 'यह लोकतंत्र पर स्पष्ट रूप से हमला है और प्रदर्शित करता है कि बीजेपी कर्नाटक के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करने की योजना बना रही है'. कांग्रेस ने कहा कि 'हम किसी राजा की प्रजा नहीं हैं, बल्कि संविधान द्वारा शासित एक संघीय देश के नागरिक हैं'.
बता दें कि राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 13 मई को होगी.