Congress appointed observers in Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में सियासी पारा गर्म हो चुका है. सूबे में चुनावी मतदान अगले कुछ हफ्तों में होने हैं. सभी पार्टियां राज्य में सरकार बनाने की होड़ में लगी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में आगामी चुनावों की तैयारियों की देखरेख के लिए चुनावी राज्य में अपने पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
देश की सबसे पुरानी पार्टी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की निगरानी करने के लिए कुल 61 ऑब्जर्वर को बहाल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव 2023 की तैयारियों की निगरानी के लिए बैंगलोर शहर और एआईसीसी विधानसभा स्तर पर्यवेक्षकों के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
61 पर्यवेक्षकों में से 5 बैंगलोर शहर में नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव पास होने के बाद पार्टी ने सभी पर्यवेक्षकों को चुने गए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक को नियमानुसार पदभार सौंप दिया है. पार्टी ने कुल 61 पर्यवेक्षकों की सूची में से 5 को बैंगलोर शहर में नियुक्त किया है. पार्टी आलाकमान की ओर से जारी सूची के अनुसार, बेंगलुरू शहर के लिए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक पूर्व पीसीसी प्रमुख एन रघुवीरा रेड्डी, पूर्व एमआरसीसी अध्यक्ष संजय निरुपम, सांसद बेनी बेहानन, सांसद कार्ति चिदंबरम, सांसद जोथिमनी हैं.
नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटें हैं, जिसमें से वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और राज्य के क्षेत्रीय पार्टी जेडी (एस) के पास कुल 28 सीटें हैं. वहीं चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल तक रखी गई है. राज्य के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. राज्य में कुल 5.24 करोड़ मतदाताओं के लिए 58,282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस सहित राज्य में राजनीतिक दल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के साथ आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ में लगे हुए हैं. कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'जगदीश शेट्टार को टिकट दिया जाना चाहिए, हमने अपनी...', बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी