Karnataka Election 2023: प्रियंका गांधी ने बताया किन मुद्दों पर लड़ा जा रहा कर्नाटक चुनाव? इन पांच बातों का किया जिक्र
Karnataka Elections: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात देने का वादा करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी से रिटायरमेंट पर कर्मचारी को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे.
Congress Manifesto Karnataka 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक के खानापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की महिलाओं के लिए बड़े वादे किए. प्रियंका ने कर्नाटक के लिए कांग्रेस का वादा दोहराते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 15 हजार रुपये करेंगे.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकार आने पर कर्नाटक की आशा कर्मचारियों का मानदेय 8 हजार रुपये करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मिड-डे मील में काम करने वाली महिलाओं का भी मानदेय बढ़ाने का वादा किया. प्रियंका ने रैली में कहा कि मिड-डे मील में काम करने वाली बहनों का मानदेय 5 हजार रुपये करेंगे.
रिटायरमेंट पर 3 लाख रुपये
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और सौगात देने का वादा करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी से रिटायरमेंट पर कर्मचारी को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे और मिनी आंगनबाड़ी से रिटायरमेंट पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील में काम करने वाली बहनों का संघर्ष मैंने देखा है. आज कर्नाटक की उन बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की विशेष गारंटी की घोषणा की।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 30, 2023
🔹आंगनबाड़ी का मानदेय 15 हजार रु.
🔹मिनी आंगनबाड़ी का मानदेय 10 हजार रु.
🔹आशा बहनों का मानदेय 8 हजार रु.
🔹मिड-डे मील में काम… pic.twitter.com/p37alnhC01
बीजेपी सरकार ने कर्नाटक से 1.50 लाख करोड़ लूटे
खानापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक से 1.50 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं. ये लूट की, झूठ की सरकार है. इन पैसों से कर्नाटक में 100 एम्स (AIIMS) के अस्पताल, बच्चों के लिए 30,000 स्मार्ट क्लासरूम, 30 लाख गरीबों के लिए घर बन सकते थे. बीजेपी ने हर स्तर पर लूटा है और धोखा दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे हैं. अगर बीजेपी के नेता जनता का ध्यान कहीं और आकर्षित करना चाहते हैं तो वो ये करें, हम नहीं करेंगे. हमारे लिए मुद्दे स्पष्ट हैं, ये चुनाव जनता के लिए है. जनता चुनती है कि उनकी सरकार कौन सी आएगी और जनता जानती है कि उनके साथ धोखा और लूट हुई है, जनता बदलाव चाहती है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र में अगला CM एनसीपी का होगा', पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल बोले