Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने 224 सीटों में से 165 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. इसमें पुलिकेशीनगर निर्वाचन क्षेत्र (Pulikeshinagar constituency) भी शामिल है. रविवार (9 अप्रैल) को यहां कांग्रेस नेता अखंड श्रीनिवास मूर्ति (Akhanda Shrinivas Murthy) के समर्थकों ने उन्हें इस सीट से टिकट मिलने की दुआ मांगी. 


पुलिकेशीनगर निर्वाचन क्षेत्र से अखंड श्रीनिवास मूर्ति के लिए टिकट पाने के लिए उनके समर्थकों ने मस्जिदों से लेकर मंदिरों तक पूजा-अर्चना की और दुआ मांगी. कांग्रेस की तरफ से तीसरी बार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जानी है. पिछले विधानसभा चुनाव में अखंड श्रीनिवास मूर्ति 81 हजार मतों के अंतर से जीते थे. उनके समर्थकों ने देरी से लिस्ट जारी होने पर निराशा भी जताई. 


'मूर्ति को टिकट देने पर कांग्रेस की जीत तय'


उनके समर्थकों के अनुसार, अगर मूर्ति को टिकट दिया जाता है तो वह रिकॉर्ड जीत हासिल कर सकते हैं और कांग्रेस की जीत के साथ उनकी जीत तय है. कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने कर्नाटक चुनाव के लिए अब तक क्रमश 165 और 93 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने 6 अप्रैल को 42 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. वहीं, इससे पहले 25 मार्च को 124 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी.


आज बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट


कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सियासी रणनीतियां बनाई जा रही है. सभी दल चुनाव जीतने के लिए हर जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी आज 224 विधानसभा के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगा सकती है. इसे लेकर आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


ब्लैक हैट, खाकी पैंट और प्रिंटेड टी-शर्ट... टाइगर रिजर्व जाने से पहले कुछ इस अंदाज में दिखे PM मोदी