Karnataka Elections 2023: लोगों पर बरसाए थे 500-500 के नोट, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को अब पड़ा महंगा, मामला दर्ज
Karnataka Elections 2023: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव के मद्देनजर रैली निकाल रहे थे. जिसमें उन्होंने लोगों पर नोट उड़ाए. इसे लेकर अब उन पर मामला दर्ज किया गया है.
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) 29 मार्च को मांड्या में एक चुनावी रैली कर रहे थे. इस दौरान शिवकुमार ने लोगों पर 500-500 के नोट फेंके थे, जिसकी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भारत के चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है. कांग्रेस नेता की रैली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हुए वीडियो में डीके शिवकुमार एक बस के ऊपर खड़े होकर बेविनाहल्ली के पास चुनावी रैली में मौजूद लोगों पर नोट फेंक रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता डीके कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर पार्टी की "प्रजा ध्वनि यात्रा" निकाल रहे थे. मामले को लेकर डीके शिवकुमार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह लोगों पर नोट नहीं फेंक रहे थे.
कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
शिवकुमार ने बताया कि मैं एक भगवान की मूर्ति को पैसे की पेशकश कर रहा था, जिसे रैली में भाग लेने वाले लोग अपने सिर पर ले जा रहे थे. मामले में मांड्या के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवकुमार केवल उन लोगों को पैसे दे रहे थे जिन्होंने पार्टी अभियान के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था. कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया, क्योंकि उन्हें चुनाव आयोग की घोषणा से एक दिन पहले पैसे उड़ा रहे थे. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
13 मई को होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान कर दिया है. राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी, वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. कर्नाटक में मुख्य रूप से 3 पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.