Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में चुनाव-प्रचार के बाद अब राजनेताओं पर मतदाताओं के फैसले की बारी है, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. राज्य की राजनीति में शुरूआती दिनों से ही सियाशी केंद्र रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "बीजेपी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 13 मई को परिणाम घोषित होगा. जिसके बाद पता चलेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम बासवराज बोम्मई समेत ने आखिर वक्त तक प्रचार किया. वहीं कांग्रेस और जेडीएस ने भी चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी.
कांग्रेस उम्मीदवार शेट्टार कही ये बात
पूर्व बीजेपी नेता और वर्तमान कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोग बीजेपी से आक्रोशित हैं. बजरंग दल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.”
बता दें कि बीजेपी के पूर्व नेता ने पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. शेट्टार कर्नाटक के प्रभावशाली समुदाय लिंगायत के बड़े नेताओं में से एक हैं. बीजेपी सरकार में वह मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी मतदान करने पहुंचे
केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा, "हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है. मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं. लोग बीजेपी की डबल इंजन सरकार लाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 सीटों का है. विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कुल 42,48,028 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. 58,545 मतदान केंद्रों पर 5.3 करोड़ आम मतदाता अपना वोट डालने जा रहे हैं.