Karnataka Election 2023: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ राजनंदिनी ने थामा बीजेपी का दामन, पिता थिम्मप्पा ने बताई BJP की चाल
Rajnandini Join BJP: बीजेपी में शामिल होने बाद राजनंदिनी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वे (कांग्रेस) मुझे पहचानेंगे और टिकट देंगे, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. बीजेपी ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया.
Rajnandini Join BJP: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में उठा-पटक का दौर जारी है. बुधवार (12 अप्रैल) को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ. राजनंदिनी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हो गई हैं. इस दौरान वो अपने हाथ में बीजेपी का झंडा भी पकड़े रहीं.
कांग्रेस ने मौका नहीं दिया
बीजेपी में शामिल होने बाद डॉ. राजनंदिनी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वे (कांग्रेस) मुझे पहचानेंगे और मुझे टिकट देंगे, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. उन्होंने (बीजेपी) गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया. मैं पार्टी के लिए काम करूंगी. मैं वर्कर हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं'.
"I expected that they (Congress) would recognize me and give me a ticket, but I didn't get the opportunity. They (BJP) warmly welcomed me and I will work for the party. I am a worker, I can work anywhere," says Dr Rajanandini, daughter of veteran Congress leader & former Speaker… pic.twitter.com/Nnmjb7uUZ6
— ANI (@ANI) April 12, 2023
बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर पिता थिम्मप्पा ने कहा कि 'मुझे राजनंदिनी से यह उम्मीद नहीं थी. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बीजेपी नेताओं की चाल है. मैं राजनंदिनी से बात करूंगा. मैं कांग्रेस के साथ खड़ा हूं, हमेशा कांग्रेस के समर्थन में रहूंगा, कांग्रेस के लिए काम करूंगा.
सागर में जीत सकते हैं थिम्मप्पा
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव के तौर पर राजनंदिनी कागोडू ने पिछले हफ्ते कहा था कि अनुभवी नेता और पूर्व मंत्री कागोडू थिम्मप्पा के सागर में अगला विधानसभा चुनाव जीतने की संभावना है. कगोडु थिम्मप्पा की बेटी राजनंदिनी ने कहा था कि उनके पिता लोगों की सेवा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा था कि वह अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी आलाकमान से उनके बारे में विचार करने के लिए कहेंगी.
बता दें कि बीते मंगलवार (11 अप्रैल) को बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 189 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी. जिसमें, उन्होंने 52 नये उम्मीदवारों को मौका दिया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक चरण में वोटिंग होगी और 13 मई को इसके परिणाम घोषित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने क्या BJP से दिया इस्तीफा, यहां जानिए