Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नेहरू और गांधी परिवार को गाली देने को अपना पेशा बना लिया है. इसके अलावा, सुरजेवाला ने पीएम मोदी और सीएम बसवराज बोम्मई से सार्वजनिक माफी की मांग की है. आइये जानते हैं सुरजेवाला ने क्या कहा है?


सुरजेवाला ने कही ये बातें
- विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर रही बीजेपी की नेतृत्व टीम अंदर तक हताश है और गंदगी व कूड़ा फैला रही है. ये सब उनके कुरूप चरित्र, कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अपमानित करने की गंदी मानसिकता का परिणाम है. उन्होंने मर्यादा, राजनीतिक संतुलन और यहां तक कि शालीनता और शिष्टाचार का भी रत्ती भर ख्याल नहीं रखा है. 


- पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश और सीएम बसवराज बोम्मई के सपोर्ट पर बीजेपी नेता और पीएम मोदी के बेहद पसंदीदा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने यूपीए चेयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विष कन्या' और 'चीन और पाकिस्तान का एजेंट' बताकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी और सीएम बोम्मई के इशारे पर सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व पर फेंकी जा रही यह सबसे खराब किस्म की बेअदबी और गाली है.


- बीजेपी नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार को गाली देने को पेशा बना लिया है. इससे पहले खुद पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को 'कांग्रेस की विधवा' कहा था. यहां तक कि पीएम मोदी ने उन्हें 'जर्सी गाय' कहने जैसी गंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया था.


- देश के लिए शहीद हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी पर जो गंदगी और कीचड़ फेंका जा रहा है. वह बीजेपी और उसके नेतृत्व के आधारहीन और अशोभनीय चरित्र को दर्शाता है. दु:ख की बात यह है कि इस सब पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम बसवराज बोम्मई की मौनधारण किये हुए हैं. 


- आज पीएम नरेंद्र मोदी के चरित्र और मर्यादा की परीक्षा होगी. यदि, पीएम में रत्ती भर भी शालीनता या मर्यादा है तो उन्हें (बसनगौड़ा पाटिल यतनाल) तत्काल प्रभाव से बीजेपी से बाहर निकाल देना चाहिए. अन्यथा, यह साबित हो जाएगा कि सोनिया गांधी के खिलाफ यतनाल के जरिये की जा रही भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बसवराज बोम्मई के इशारे पर की जा रही है.


- हम यह भी मांग करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बसवराज बोम्मई को सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'कर्नाटक की पहली कैबिनेट में पूरे होंगे चुनावी वादे', राहुल गांधी ने किया ऐलान- PM मोदी पर कसा तंज