Karnataka Elections: कर्नाटक के मंगलुरु में रैलियों और प्रचार अभियानों के पूरे दिन के बाद गुरुवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं के साथ समुद्री भोजन (सीफूड) खाया और उस जगह का आनंद लिया. इसकी कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं. वहीं, रैली के दौरान राहुल गांधी ने दिल जीतने वाला काम किया. दरअसल, उन्होंने मछली छूने के बाद क्षेत्र के एक मंदिर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया.


कांग्रेस पार्टी का ट्वीट


कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं की हंसी मजाक और आइसक्रीम खाते हुए तस्वीरें शेयर की. इससे पहले उन्होंने गजली सीफूड रेस्तरां में भोजन किया और बाद में डेजर्ट के लिए मंगलुरु में पब्बा आइसक्रीम गए. कांग्रेस ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि 'कल, उत्साह और उत्पादकता से भरे एक दिन के बाद, अपनी टीम के साथ कुछ स्वादिष्ट भोजन और आइसक्रीम खाने से बेहतर क्या हो सकता है? राहुल गांधी ने जनरल सचिव (संगठन) श्री केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री डीके शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध गजली सीफूड रेस्तरां में भोजन किया और डेजर्ट में मंगलुरु में पब्बा की आइसक्रीम का आनंद लिया'.






मंदिर में प्रवेश से राहुल का इनकार


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस समय भी दिल जीत लिया जब उन्होंने मछली छूने के बाद क्षेत्र के एक मंदिर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया. दरअसल, उडुपी में मछुआरा समुदाय के साथ उनकी मुलाकात और अभिवादन के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें इंडो-पैसिफिक किंग मैकेरल (अंजल मछली) भेंट की थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने पास के एक मंदिर का दौरा किया. जहां उन्होंने प्रवेश करने से इनकार कर दिया और परिसर के बाहरी हिस्से से प्रार्थना की. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह मंदिर के पुजारी को यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने एक मछली को छुआ है.






कांग्रेस ने किए ये वादे


राहुल गांधी ने मंगलुरु में एक रैली की थी और बाद में गुरुवार (27 अप्रैल) को उडुपी में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत की थी. उन्होंने मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का भी वादा किया. इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पार्टी की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा करते हुए में कहा कि अगर कर्नाटक में पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'पीएम मोदी ने नेहरू और गांधी परिवार को गाली देने...', भड़के सुरजेवाला ने की सार्वजनिक माफी की मांग