BJP Vs Congress In Karnataka Elections: चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. मंगलवार (25 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक में थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके अलावा, पार्टी ने चुनाव आयोग में भी इस मामले की शिकायत की है.
रैली के आयोजक के खिलाफ भी मामला दर्ज
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और कांग्रेस कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस के नेताओं ने अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से 'भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने' के लिए ये शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेसी नेताओं ने रैली के आयोजक के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत की है जहां गृहमंत्री शाह ने भाषण दिया था.
डीके शिवकुमार ने कही ये बात
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे. वह यह कैसे कह सकते हैं? हमने इस पर भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है."
अमित शाह ने भाषण में क्या कहा था?
कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंगलवार (25 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, "अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्नाटक का भविष्य रिवर्स गियर में चला जाएगा. अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा. पूरा कर्नाटक दंगे से ग्रस्त हो जाएगा. ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे."
सीएम बोम्मई ने दी प्रतिक्रिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गृह मंत्री शाह के हालिया टिप्पणी पर कांग्रेस की शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये सब कांग्रेस की राजनीतिक चालें हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री शाह 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं.