Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किये गए घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करके कांग्रेस बुरी तरह से फंसी है. इस वादे को लेकर पार्टी के नेता अपनी-अपनी सफाई पेश कर रहे हैं. उधर, बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर राज्य के चुनाव में हिंदुओं की अस्मिता से जोड़ रही है. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस के लिए बजरंग दल और बजरंगबली भारी पड़ रहे हैं. इन सबके बीच मंगलवार (9 मई) को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भगवान हनुमान जी के दर्शन किए हैं. शिवकुमार ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर पर भी शेयर की हैं.


शिवकुमार का ट्वीट
डीके शिववकुमार ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल में बजरंग बलि की पूजा करते हुए दो तस्वीरें शेयर की. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'आज मैंने बैंगलोर के एवेन्यू रोड पर श्री अंजनेय स्वामी मंदिर का दौरा किया और पवनपुत्र के दर्शन किए. प्रभु श्री अंजनेय, जो अपनी सेवा और भक्ति के लिए जाने जाते हैं, सभी को आशीर्वाद दें'.






कर्नाटक में बजरंग दल है मुद्दा
राज्य में कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का वादा किया है. लेकिन, कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के कामकाज और भ्रष्टाचार को लेकर हुई थी. मगर, कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया. जिसको लेकर कर्नाटक की राजनीति में घमासान मचा हुआ हुआ है.


दूसरी तरफ, देशभर में बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ हैं. मंदिरों में बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. कर्नाटक में कल (10 मई) वोटिंग शुरू हो जाएगी. राज्य में प्रचार अभियान भी थम चुका है. बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक हनुमान चालीसा गूंज रही है. बजरंग दल कार्यकर्ता बेंगलुरु, दिल्ली, नागपुर, मुंबई समेत तमाम शहरों में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में मतदान से पहले कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल का हल्लाबोल, देशभर में करेगा ये काम