Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, BJP से आए जगदीश शेट्टार समेत तमाम दिग्गजों के नाम शामिल
Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने बीजेपी से आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को स्टार प्रचारक बनाया है.
Karnataka Congress Star Campaigners List: कर्नाटक में होने विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने बीजेपी से आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को स्टार प्रचारक बनाया है.
इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और लोक सभा सांसद शशि थरूर का नाम शामिल है.
साथ ही, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन, राजयसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
वहीं, काफी समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से दूर चल रहे राज बब्बर और दिव्या सपंदना को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों के नाम
1. मल्लिकार्जुन खरगे
2. सोनिया गांधी
3. राहुल गांधी
4. प्रियंका गांधी वाड्रा
5. डीके शिवकुमार
6. सिद्धारमैया
7. केसी वेणुगोपाल
8. रणदीप सिंह सुरजेवाला
9. बीके हरिप्रसाद
10. एमबी पाटिल
11. जी परमेश्वरा
12. केएच मुनियप्पा
13. जयराम रमेश
14. एम वीरप्पा मोइली
15. रामलिंगा रेड्डी
16. सतीश जारकिहोली
17. जगदीश शेट्टार
18. डीके सुरेश
19. जीसी चंद्रशेखर
20. सईद नासिर हुसैन
21. ज़मीर अहमद खान
22. एचएम रेवन्ना
23. उमाश्री
24. अशोक गहलोत
25. भूपेश बघेल
26. सुखविंदर सिंह सुक्खू
27. पी चिदंबरम
28. पृथ्वीराज चवण
29. अशोक चवण
30. शशि थरूर
31. रेवांथ रेड्डी
32. रमेश चेन्नीताला
33. बीवी श्रीनिवास
34. राज बब्बर
35. मोहम्मद अजहरुद्दीन
36. दिव्या सपंदना/राम्या
37. इमरान प्रतापगढ़ी
38. कन्हैया कुमार
39. रूपा शशिधर
40. साधुकोकिला
#KarnatakaAssemblyElection2023 | Congress issues a list of star campaigners for the upcoming election.
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Party president Mallikarjun Kharge, UPA chairperson Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, state chief DK Shivakumar, LoP Siddaramaiah, Jagadish Shettar, Shashi… pic.twitter.com/kQARlZZ4aL
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को परिणाम जारी किए जाएंगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 2.6 करोड़ और महिला मतदाता 2.5 करोड़ हैं.