Karnataka Election 2023: 'पार्टी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाएगी', JDS के साथ चुनाव बाद गठबंधन पर बोले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार
Karnataka Elections: डीके शिवकुमार ने लोगों से कहा कि आपके वोट में भविष्य को फिर से लिखने की शक्ति है. प्रगति और भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य के लिए मतदान करना याद रखें.
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए जनता अपनी ताकत के साथ चुनाव को सफल बनाने के लिए मतदान कर रही है. राज्य में 11 बजे तक मतदान के पहले दो घंटे में 21 फीसदी मतदान हुआ है. कर्नाटक के दिग्गज नेताओं ने भी अपना-अपना वोट डालने के साथ मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक रहने का आग्रह किया है. इस बीच जेडीएस के साथ चुनाव बाद गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कहते हैं, "कोई संभावना नहीं है, हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे."
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज कनकपुर में मतदान करने से पहले अपने कुल देवता केंकेरम्मा मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा, मां केंकेरम्मा सबका कल्याण करें. मैंने राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. शिवकुमार ने लोगों से भी अपना वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की. उन्होंने कहा, याद रखें कि आपके वोट में हमारे राज्य के भविष्य को फिर से लिखने की शक्ति है. प्रगति के लिए मतदान करना याद रखें, भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य के लिए मतदान करना याद रखें.
कांग्रेस पार्टी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाएगी
कांग्रेस नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सभी मुद्दों पर टिप्पणी की जा चुकी है. अब मुद्दा बेरोजगारी का है, गुड गवर्नेंस का है और बढ़ती महंगाई का है. शिवकुमार ने चुनाव के बाद गठबंधन के कयास पर साफ किया कि पार्टी के किसी के साथ जाने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है.
#WATCH | "No chances, we will form the government on our own," says Karnataka Congress president DK Shivakumar when asked about the possibilities of a post-poll alliance with JDS pic.twitter.com/jQGowmgaZT
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इससे एक दिन पहले 9 मई की शाम को कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने अपने दफ्तर में गैस सिलेंडर की पूजा की. जहां कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक का भविष्य तय करने के लिए कल यानी मतदान का दिन अहम है. यह मत भूलिए कि हर मतदाता आपके घर के सिलेंडर को सलाम करता है और तय करता है कि राज्य का शासन किसे देना है.
येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डाला
पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं. मुझे 100% यकीन है कि वे बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. 75-80% से अधिक बीजेपी का समर्थन करेंगे. हम 130-135 सीटें जीतेंगे,"
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. राज्य की सभी 224 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग हो रही है.
विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 42,48,028 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. 58,545 मतदान केंद्रों पर 5.3 करोड़ आम मतदाता अपना वोट डालने जा रहे हैं. इसमें पुरुष मतदाता 2.67 करोड़ और महिला मतदाता 2.64 करोड़ हैं.