Karnataka Election Dates 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के तारीख का ऐलान, क्या बीजेपी करेगी वापसी या कांग्रेस जीतेगी चुनावी जंग?
Karnataka Election 2023 Dates Schedule Live: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी.
LIVE
![Karnataka Election Dates 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के तारीख का ऐलान, क्या बीजेपी करेगी वापसी या कांग्रेस जीतेगी चुनावी जंग? Karnataka Election Dates 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के तारीख का ऐलान, क्या बीजेपी करेगी वापसी या कांग्रेस जीतेगी चुनावी जंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/7a70d2f233cc938b540d04facf963ffa1680070615900330_original.jpg)
Background
Karnataka Election 2023 Date News Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आज होने वाली है. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर कितने चरण में मतदान होगा और किस तारीख को कर्नाटक की जनता अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुन पाएगी इसकी तस्वीर आज चुनाव आयोग साफ कर देगी. चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे.
चुनाव आयोग अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताएगा कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे कब जारी किए जाएंगे. बता दें कि चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं और राज्य में अभी बीजेपी की सरकार है. जहां बीजेपी इस चुनाव में सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी तो वहीं कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाने की कोशिश करेगी. वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं तो वहीं कांग्रेस के पास कुल 75 और उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं.
कर्नाटक विधानसभा में कुल कितनी सीटे हैं?
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं जिसमें वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं तो वहीं कांग्रेस के पास कुल 75 और उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं.
कर्नाटक में इस बार बीएसपी ने अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले चुनाव में बीएसपी ने एक सीट जीतकर इतिहास रचा था. बीएसपी के अलावा पूरे देश में अपना विस्तार करने की कोशिश में लगी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी कर्नाटक चुनाव लड़ रही है.
बीएसपी और आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है. ऐसे में कर्नाटक में वो बीजेपी और कांग्रेस के वोट बैंक में सैंध लगा सकती हैं.
Karnataka Election Dates 2023 Live: दक्षिण भारत में बीजेपी के सामने अपने एकलौते दुर्ग कर्नाटकको बचाए रखने की चुनौती
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है. दक्षिण भारत में बीजेपी के सामने अपने एकलौते दुर्ग कर्नाटक की सत्ता को बचाए रखने के लिए चुनौती है तो कांग्रेस के लिए वापसी का चैलेंज है. बसवराज बोम्मई के सहारे बीजेपी अपनी सत्ता को बरकरार रखने की जद्दोजहद कर रही है, जबकि कांग्रेस डीके शिवकुमार-सिद्धरमैया की जोड़ी को आगे कर सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी है तो जेडीएस कुमारस्वामी के दम पर किंगमेकर बनने का ख्वाब देख रही है.
Karnataka Elections 2023 Live: जेडीएस को खास आरक्षित सीटों पर जीत नहीं मिली
जेडीएस ने 2008, 2013 और 2018 के चुनावों के रिजल्ट देखें तो जेडीएस को खास आरक्षित सीटों पर जीत नहीं मिली थी. वहीं कांग्रेस और बीजेपी तीन सीटों के अंतर से कांटें की टक्कर पर थी. जितनी बार कांग्रेस ने सरकार बनाई, आरक्षित सीटों की संख्या के मामले में बीजेपी के मुकाबले उसका प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा.
Karnataka Elections 2023 Live: 2018 में 14 महीने में गिर गई थी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार
साल 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. करीब 14 महीने बाद ही कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई. बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से BJP की सरकार बनाई. हालांकि, 2 वर्ष बाद येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सीएम बदलने का फैसला किया और बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी चुने गए.
Karnataka Elections 2023 Live: 2018 में 14 महीने में गिर गई थी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार
साल 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. करीब 14 महीने बाद ही कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई. बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से BJP की सरकार बनाई. हालांकि, 2 वर्ष बाद येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सीएम बदलने का फैसला किया और बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी चुने गए.
Karnataka Elections 2023 Live: 2018 में 14 महीने में गिर गई थी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार
साल 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. करीब 14 महीने बाद ही कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई. बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से BJP की सरकार बनाई. हालांकि, 2 वर्ष बाद येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सीएम बदलने का फैसला किया और बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी चुने गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)