Karnataka Election 2023: इस बार कब होगी कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा?
Karnataka Assembly Elections 2023: जानकारों की मानें तो कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई महीने में कराए जाने की संभावनाएं हैं
Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग गई है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव कब होंगे इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. हालांकि साल 2018 में 27 मार्च को ही कर्नाटक चुनाव की तारीख का एलान हो गया था. इस बार कब चुनाव आयोग तारीख का ऐलान करेगा इसको लेकर अभी जानकारी नहीं है.
जानकारों की मानें तो कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई महीने में कराए जाने की संभावनाएं हैं. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी.
पिछले विधानसभा चुना की बात करें तो कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई, 2018 को हुए थे. 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई थी, जिसमें सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जेडी (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 9 सीटें पिछड़ गई. कांग्रेस (80 सीट) और जेडी(एस) (37 सीट) ने तुरंत गठबंधन की घोषणा कर दी. इसके अलावा बीएसपी, कर्नाटक प्रगतिशील जनता पार्टी और अन्य के खाते में एक-एक सीटें गईं थीं.
बेशक कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन का ऐलान किया था लेकिन, गवर्नर वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित कर लिया. 17 मई, 2018 को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
19 मई को येदियुरप्पा ने नाटकीय अंदाज में इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वह विश्वास मत साबित करने में नाकाम रहे, लेकिन, बागी विधायकों के इस्तीफे की वजह से कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार के गिरने का रास्ता साफ हो गया. बाद में येदियुरप्पा ने 26 जुलाई, 2019 के फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बाद में बीजेपी ने येदियुरप्पा की जगह बोम्मई बसवराज को मुख्यमंत्री बनाया.