Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज (10 मई) मतदान हो रहे हैं, जिसे त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. इसी क्रम में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा में वोट डाला. इसके बाद उन्हें ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखा गया. ऑटो रिक्शा में उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी बैठे थे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. शिवकुमार ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि याद रखें कि आपके वोट में हमारे राज्य के भविष्य को फिर से लिखने की शक्ति है. प्रगति और भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य के लिए मतदान करना याद रखें.
शिवकुमार के बगल में बैठी थी महिला
अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा में वोट डालने के बाद डीके शिवकुमार ने ऑटो रिक्शा चलाया. इस दौरान उनके बगल में सवारी के रूप में एक महिला बैठी थी. वहीं, कुछ पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता पीछे की सीट पर बैठे थे. इसके अलावा, कई अन्य ऑटो रिक्शा के साथ चल रहे थे. शिवकुमार ड्राइवर की सीट पर बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि हम 2023 में कर्नाटक में और 2024 में देश में सरकार बनाएंगे. इसके अलावा, जेडीएस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को भी डीके शिवकुमार ने खारिज कर दिया है.
कुल देवी का लिया आशीर्वाद
कनकपुर में मतदान करने से पहले शिवकुमार ने अपनी कुल देवी केंकेरम्मा मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि मां केंकेरम्मा सबका कल्याण करें. मैंने राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पिछले हफ्ते शिवकुमार ने कहा था कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पर्याप्त बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उसका पालन करेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. वहीं, कांग्रेस रिवॉल्विंग डोर ट्रेंड पर निर्भर है. इसके अलावा, 61 से अधिक सीटों पर दबदबा रखने वाली जेडीएस खेल बिगाड़ सकती है.