Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू है और इसकी आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इसी कड़ी में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. वो रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस 150 से अधिक सीटें जीतेगी. कनकपुरा से सात बार के विधायक शिवकुमार ने नामांकन से पहले वहां एक रोड शो भी किया. इस दौरान क्रेन के जरिये उनका माल्यार्पण किया गया.


जड़ से मिटायेंगे भ्रष्टाचार
डीके शिवकुमार ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से नामांकन दाखिल करने की फोटो भी शेयर किया. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि 'कर्नाटक के मेरे लोगों के आशीर्वाद से प्रेरित होकर, आज कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. मुझे कर्नाटक पर पूरा भरोसा है, क्योंकि हम आने वाले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार और खराब शासन को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार हैं'.






बोम्मई और शेट्टार 19 अप्रैल को करेंगे नामांकन
इसके अलावा, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार 19 अप्रैल को हुबली धारवाड़ सेंटर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने इस सीट पर महेश तेंगिंकाई को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी 19 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम बोम्मई के लिए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप प्रचार करेंगे.


सोमन्ना और देवगौड़ा के बेटे-पोते ने भरा नामांकन
वहीं, वरुणा विधानसभा क्षेत्र से कर्नाटक बीजेपी नेता वी सोमन्ना ने अपना नामांकन दाखिल किया. वे सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. नामांकन से पहले सीएम बोम्मई और वी सोमन्ना समेत कई बीजेपी नेता ने रोड शो भी किया. उधर, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने अपने बेटे और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी को भी नॉमिनेशन फॉर्म दिया.


एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना सीट से और निखिल कुमारस्वामी ने रामनगर  सीट से नामांकन दाखिल किया है. अपने दादा एचडी देवगौड़ा से फॉर्म लेते वक्त निखिल कुमारस्वामी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैंने अनुभवी राजनेता एचडी देवेगौड़ा से टिकट लिया हैं. यह मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण था. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक चरण में संपन्न होंगे और 13 मई को इनके नतीजों की घोषणा की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कौन हैं कर्नाटक के मंत्री एन नागाराजू, सिर्फ क्लास 9 तक ही पढ़ें लेकिन है 1600 करोड़ की संपत्ति