Karnataka Elections: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पतंग टकरा गई थी. जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. कांग्रेस नेता शिवकुमार कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे.
शिवकुमार का ट्वीट
इस घटना को लेकर डीके शिवकुमार ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'मुलबगल के रास्ते में, हमारा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें मेरे साथी यात्री घायल हो गए. सभी कन्नडिगाओं की इच्छाओं के लिए धन्यवाद, मैं सुरक्षित हूं, और आपातकालीन लैंडिंग करने में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मैं पायलट को धन्यवाद देता हूं. अब सड़क मार्ग से मुलबगल की यात्रा कर रहे हैं'.
हेलीकॉप्टर से टकराई पतंग
शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. लेकिन, एक पतंग उससे टकरा गयी. इसके कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल का पत्रकार भी था जो उनका साक्षात्कार ले रहा था. सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है. आने वाली 10 मई को एक चरण में मतदान होंगे. इसके परिणाम 13 मई को घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक चुनाव में 2,613 प्रत्याशियों में से 2,427 पुरुष, 184 महिलाएं और 2 अन्य हैं. बीजेपी से 224, कांग्रेस से 223 (सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के समर्थन को लेकर), जेडीएस से 207, आम आदमी पार्टी से 209, बसपा से 133, माकपा से 4, जेडीयू से 8 और एनपीपी से 2 हैं. इसके अलावा, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) से 685 और निर्दलीय प्रत्याशी 918 हैं.