Karnataka Elections: कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी शहर के धर्मस्थल में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के निजी हेलिकॉप्टर की जांच की. इस हेलिकॉप्टर में डीके शिवकुमार की पत्नी उषा, उनका बेटा और बेटी सवार थे. रूटीन चेकिंग के लिए पहुंचे चुनाव अधिकारियों और हेलिकॉप्टर क्रू के बीच बहस हो गई. जांच का विरोध करते हुए पायलट ने कहा कि यह एक निजी हेलिकॉप्टर है और किसी भी जांच की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आगे बढ़कर अपनी जांच-पड़ताल पूरी की.
डीके शिवकुमार ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना पर डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे भगवान मंजूनाथ के प्रति असीम आस्था और प्रेम है. मैं चाहता हूं कि वह मुझे और राज्य को आशीर्वाद दें. मैं अपने परिवार के साथ यहां प्रार्थना करने आया हूं.' डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं अब राजनीति के बारे में बात नहीं करूंगा. मैं यहां भगवान मंजूनाथ के आशीर्वाद के लिए आया हूं. ठीक है, उन्हें हेलिकॉप्टर की जांच करने दें. यह उनका कर्तव्य है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां धर्मस्थल आने के बाद प्रचार करूंगा.'
पहले भी हुई थी जांच
इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कर्नाटक के तिप्तुर में डीके शिवकुमार के निजी हेलिकॉप्टर की जांच की थी. चुनाव अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर में उनकी प्राथमिक चिकित्सा किट और बैग की गहन जांच की थी. कई मामलों में केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे डीके शिवकुमार का कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र हाल में ही चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है.
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मुझे कभी 40% कमीशन नहीं मिला. शोभा करंदलाजे, मदल विरुपक्षप्पा, यतनाल, गलीहट्टी शेखर, केएस ईश्वरप्पा और कई अन्य ने 40% कमीशन को लेकर मेरे खिलाफ आरोप लगाए. पूरे राज्य का चुनाव '40% भ्रष्टाचार' से ऊपर हैं और अन्य मुद्दे भी शामिल हैं.' बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को वोटिंग और परिणाम 13 मई को जारी किये जाएंगे.