Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई नए प्रत्याशियों पर भरोसा कर चुनावी मैदान में उतारा है. इससे कई सिटिंग एमलए टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज हैं. इस बीच उन्हीं में से एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को टिकट दिए जाने संबंधी फैसले के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को कहा कि यह मामला पार्टी आलाकमान के समक्ष विचाराधीन है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे को ‘आसानी से’ सुलझा लिया जाएगा.


इस सिलसिले में जगदीश शेट्टार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसमें  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी साथ थे. मीटिंग के बाद, शेट्टार ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने छह विधानसभा चुनावों में अपनी जीत और अपने अनुभव का हवाला दिया, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी.


'सब कुछ आसानी से हल हो जाएगा'


इस सप्ताह की शुरुआत में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शेट्टर से कहा था कि वे दूसरों के लिए रास्ता बनाएं. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. हालांकि, पार्टी ने जारी दोनों सूचियों मे शेट्टार के प्रतिनिधित्व वाले हुबली-धारवाड़ मध्य खंड के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.


कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले जोशी ने मीडिया से कहा, ‘जगदीश शेट्टार को टिकट देने पर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है. हमने अपनी राय बहुत स्पष्ट रूप से व्यक्त की है कि शेट्टार को टिकट दिया जाना चाहिए. शेट्टार और मैंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर चर्चा की थी. सब कुछ आसानी से हल हो जाएगा.’


'सर्वे में भी मेरी पॉपुलैरिटी अच्छी है'


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. हुबली-धारवाड़ सेंट्रल के मौजूदा विधायक शेट्टार ने कहा, "सर्वे में भी मेरी पॉपुलैरिटी अच्छी है. मैं एक भी चुनाव नहीं हारा हूं. मेरे टिकट से इनकार करने की कोई वजह नहीं है, इसलिए मैंने पार्टी आलाकमान से मुझे चुनाव लड़ने का मौका देने का अनुरोध किया है." पूर्व सीएम 6 बार विधानसभा के लिए चुने गए और हर बार 25,000 या उससे अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'कुछ नेता भले ही BJP छोड़ रहे हों, लेकिन...', बोले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई